वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र के लमही सब्जी मंडी में किसानों ने उस समय सरकार का विरोध शुरू कर दिया, जब सब्जी मंडी के खुलने और बंद होने के समय में तब्दीली की गई. किसानों का मानना है कि जिस तरह सब्जी मंडी भोर में खोली जाती थी, उसी तरीके से खोला जाए ताकि सभी किसानों को आसानी हो.
किसानों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए मंडी में बेचने के लिए लाई सब्जियों को सड़क पर फेंकना शुरू कर दिया. इस पूरे मामले को देखते हुए प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया. किसानों को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन किसानों का कहना था कि पहले की तरह ही मंडियों के खोलने का समय का निर्धारण किया जाए, ताकि किसानों को अपनी सब्जियां बेचने में सहूलियत हो सके.
वाराणसी: बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर निर्माण के दौरान मिला 500 साल पुराना मंदिर
वहीं, इस पूरे मामले में अधिकारियों का कहना है कि किसानों को मनाया जा रहा है. जिस तरह से पूरे विश्व में कोरोना महामारी का प्रसार हो रहा है, उसे देखते हुए सभी को अपना कर्तव्य निभाने की जरूरत है. यही नहीं, अधिकारियों का कहना यह भी है कि समय का निर्धारण करने के लिए हम लोगों ने आला अधिकारियों तक को इसकी सूचना दे दी थी.