ETV Bharat / state

बाउंसर लगाकर टमाटर बेचने वाले सब्जी विक्रेता को मिली जमानत, सपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

वाराणसी में बाउंसर लगाकर टमाटर बेचने के मामले में सब्जी विक्रेता और उसके बेटे को जमानत पर जेल से रिहा कर दिया गया. सब्जी विक्रेता का जेल से निकलने पर सपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 13, 2023, 6:36 AM IST

वाराणसी: पिछले कुछ दिनों से बढ़ते टमाटर के रेट का कारण चर्चा का विषय बन गया है. प्रयागराज के झूंसी में टमाटर लूट के बाद वाराणसी में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अजय फौजी ने बाउंसर लगाकर सब्जी की दुकान पर अनोखा प्रदर्शन किया था. इसके बाद यूपी की राजनीति में टमाटर को लेकर राजनीति तेज हो गई थी. पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट करके टमाटर के लिए बीजेपी से जेड प्लस सुरक्षा की मांग करते हुए सरकार पर निशाना साधा था. इसके बाद पुलिस ने सपा कार्यकर्ता के साथ दुकानदार एवं उसके बेटे पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था. इसमें सपा कार्यकर्ता अभी भी फरार चल रहा है. सपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर पत्र दिया था. बुधवार देर शाम सब्जी विक्रेता और उसके बेटे की रिहाई हुई. इस दौरान स्वागत के लिए सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

लंका थाना क्षेत्र में रविवार को बाउंसर लगाकर टमाटर बेचने पर पूरे देश में चर्चा का विषय बना रहा. इसको देखते हुए लंका थाने में 3 नामजद और 2 अज्ञात के खिलाफ अफवाह फैलाने और माहौल बिगाड़ने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था. बाउंसर लगवाकर टमाटर बेचने के आरोपी सब्जी विक्रेता राजनारायण और उसके बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं, बुधवार को सब्जी विक्रेता और उसके बेटे को जमानत पर जेल से रिहा किया गया.

बाउंसर लगवाकर टमाटर बेचे जाने के मामले को लेकर समाजवादी पार्टी का सक्रिय कार्यकर्ता अजय फौजी अभी भी फरार है. वहीं, जेल में बंद सब्जी विक्रेता बुधवार को समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों की मदद से जमानत पर रिहा हुआ. सब्जी विक्रेता के जेल से निकलते ही काफी संख्या में जेल के बाहर खड़े समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने सब्जी विक्रेता और उसके बेटे का जोरदार स्वागत किया. समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनोज राय धूपचंडी ने सब्जी विक्रेता को माला पहनाकर स्वागत करते हुए हौसला अफजाई की.

यह भी पढ़ें: दुष्कर्म पीड़िता को बच्चे को जन्म देने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता: HC

वाराणसी: पिछले कुछ दिनों से बढ़ते टमाटर के रेट का कारण चर्चा का विषय बन गया है. प्रयागराज के झूंसी में टमाटर लूट के बाद वाराणसी में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अजय फौजी ने बाउंसर लगाकर सब्जी की दुकान पर अनोखा प्रदर्शन किया था. इसके बाद यूपी की राजनीति में टमाटर को लेकर राजनीति तेज हो गई थी. पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट करके टमाटर के लिए बीजेपी से जेड प्लस सुरक्षा की मांग करते हुए सरकार पर निशाना साधा था. इसके बाद पुलिस ने सपा कार्यकर्ता के साथ दुकानदार एवं उसके बेटे पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था. इसमें सपा कार्यकर्ता अभी भी फरार चल रहा है. सपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर पत्र दिया था. बुधवार देर शाम सब्जी विक्रेता और उसके बेटे की रिहाई हुई. इस दौरान स्वागत के लिए सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

लंका थाना क्षेत्र में रविवार को बाउंसर लगाकर टमाटर बेचने पर पूरे देश में चर्चा का विषय बना रहा. इसको देखते हुए लंका थाने में 3 नामजद और 2 अज्ञात के खिलाफ अफवाह फैलाने और माहौल बिगाड़ने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था. बाउंसर लगवाकर टमाटर बेचने के आरोपी सब्जी विक्रेता राजनारायण और उसके बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं, बुधवार को सब्जी विक्रेता और उसके बेटे को जमानत पर जेल से रिहा किया गया.

बाउंसर लगवाकर टमाटर बेचे जाने के मामले को लेकर समाजवादी पार्टी का सक्रिय कार्यकर्ता अजय फौजी अभी भी फरार है. वहीं, जेल में बंद सब्जी विक्रेता बुधवार को समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों की मदद से जमानत पर रिहा हुआ. सब्जी विक्रेता के जेल से निकलते ही काफी संख्या में जेल के बाहर खड़े समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने सब्जी विक्रेता और उसके बेटे का जोरदार स्वागत किया. समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनोज राय धूपचंडी ने सब्जी विक्रेता को माला पहनाकर स्वागत करते हुए हौसला अफजाई की.

यह भी पढ़ें: दुष्कर्म पीड़िता को बच्चे को जन्म देने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता: HC

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.