ETV Bharat / state

पीएम मोदी वाराणसी रेलवे को देंगे बड़ी सौगात, 857 करोड़ की परियोजनाएं बदलेंगी पूर्वांचल रेलवे की तस्वीर - जौनपुर जंक्शन और जौनपुर सिटी

अपने दो दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी वाराणसी रेलवे को लगभग 857 करोड़ रुपये की रेलवे की परियोजनाओं की सौगात देंगे. इसके साथ ही बरेका द्वारा निर्मित 10,000वें रेलवे इंजन को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

1
1
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 14, 2023, 1:59 PM IST

वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 दिसंबर को अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे हैं. काशी में पीएम मोदी तमाम योजनाओं की सौगात देंगे, जिसमें लगभग 857 करोड़ रुपये की रेलवे की परियोजनाओं को जनता को समर्पित करेंगे. इन परियोजनाओं में रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण, ब्रॉड गेज और बीएलडब्लू के 10,000वें में लोकोमोटिव के लोकार्पण समेत अन्य महत्वपूर्ण रेलवे की योजनाएं शामिल हैं.

ि
वाराणसी जंक्शन.

वाराणसी से नई दिल्ली वंदे भारत
बता दें कि रेलवे द्वारा लोकार्पण की योजनाओं की तैयारी पूरी की जा रही है, लेकिन आधिकारिक रूप से कोई अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी अपने इस दौरे पर इन योजनाओं के साथ-साथ वाराणसी से नई दिल्ली वंदे भारत और वाराणसी से कन्याकुमारी के बीच नई ट्रेन की सौगात भी दे सकते हैं, जो निश्चित रूप से बनारस और कैंट रेलवे स्टेशन के कद के साथ-साथ यहां यात्रियों की सुविधा को और भी बेहतर करेगा.

ि
दोहरी रेलवे लाइन की सौगात.


रेलवे को मिलेगी बड़ी सौगात
वाराणसी रेलवे को सौगात मिलने वाली योजनाओं की बात करें तो, महत्वपूर्ण रूप से रेलवे क्लेम ट्रिब्यूनल, डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर समेत 564 करोड़ रुपए की लागत से बलिया-गाजीपुर रेलखंड दोहरीकरण की परियोजना शामिल है, जिसे पीएम मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इससे न सिर्फ बड़े शहरों से सीधी कनेक्टिविटी आसान हो जाएगी, बल्कि ट्रेनों की रफ्तार भी बढ़ेगी. इसके अलावा 80 करोड़ रुपए की लागत से जफराबाद जंक्शन से जौनपुर सिटी के बीच 1.53 किलोमीटर लंबी बाईपास कार्ड लाइन तैयार की जाएगी, जो जौनपुर जंक्शन को जौनपुर सिटी से जोड़ती है.

ि
वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन.

बरेका का 10,000वां रेल इंजन देश को समर्पित
इसके साथ ही इंदारा–दोहरीघाट ब्रॉड गेज को भी सौगात मिलेगी, यहां बाकायदा मीटर गेज की कुल 34.37 किलोमीटर दूरी को ब्रॉड गेज में परिवर्तित किया जाएगा. यह सौगात न सिर्फ कई रूटों पर कनेक्टिविटी बढ़ने से ट्रैफिक को बेहतर करेगा, बल्कि ट्रेनों की रफ्तार को भी आगे बढ़ाएगी और इससे रेल खंड का विद्युत करण हो जाने से इंधन भी बचेगा और कार्बन उत्सर्जन में भी कमी आएगी. इसके साथ ही बरेका के 10,000वें रेल इंजन को राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा.

ि
वाराणसी से नई दिल्ली वंदे भारत चलेगी.
रेलवे क्लेम ट्रिब्यूनल से होगी अन्य राज्यो के मामलों की सुनवाईबता दें कि कैंट रेलवे स्टेशन के पुराने आरक्षण केंद्र की जगह बने रेलवे क्लेम ट्रिब्यूनल आरटीसी की सौगत से रेल हादसे में मिलने वाले मुआवजे से जुड़ी सुनवाई आसान हो जाएगी. यहां सभी सुनवाई की जाएगी. इसमें अमेठी, आजमगढ़, भदोही, चंदौली, गाजीपुर, मऊ, जौनपुर, मिर्जापुर,रायबरेली, सोनभद्र, सुल्तानपुर, वाराणसी समेत बिहार के भभुआ, सासाराम और मध्य प्रदेश के रीवा, सीधी व सिंगरौली जनपदों से जुड़े हुए मामले सुन जाएंगे. यहां पर बाकायदा पीठ में दो सदस्य, एडिशनल रजिस्टर, प्रेजेंटिंग अफसर,अस्सिटेंट रजिस्टार की नियुक्ति होगी और यह उम्मीद जताया जा रहा है कि लोकार्पण के बाद यहां बेंच की सुनवाई शुरू हो जाएगी. ये ट्रिब्यूनल निश्चित रूप से उत्तर प्रदेश के साथ-साथ आसपास के प्रदेशों के लिए भी एक बड़ा मील का पत्थर बनेगा.
ि
बरेका का 10 हजारवां इंजन.
रेलवे से जुड़ी महत्वपूर्ण परियोजनाएं1- 564 करोड़ रुपए की लागत से 65 किलोमीटर लंबे बलिया से गाजीपुर तक दूसरी लाइन बनाने की परियोजना.

2- 213 करोड़ की लागत से 34.37 किलोमीटर लंबी इंदारा दोहरी घाटी बड़ी लाइन परियोजना.

3- 402 किलोमीटर लंबे न्यू पंडित दीनदयाल उपाध्याय से न्यू भावपुर डेडीकेटेड फ्रंट कॉरिडोर का निर्माण.

4- 80 करोड़ की लागत 1.53 किलोमीटर लंबे जौनपुर जंक्शन और जौनपुर सिटी को जोड़ने के लिए कार्ड लाइन बनाने की योजना.

5- वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर रेलवे क्लेम ट्रिब्यूनल योजना

6- बरेका में बने 10,000 वें इंजन का लोकार्पण

यह भी पढ़ें- PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी से पहले आज वाराणसी पहुंचेंगे सीएम योगी, तैयारियों का लेंगे जायजा


यह भी पढ़ें-आईटीआई कॉलेज के पास युवक की गोली मारकर हत्या, दोस्त गंभीर रूप से घायल

वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 दिसंबर को अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे हैं. काशी में पीएम मोदी तमाम योजनाओं की सौगात देंगे, जिसमें लगभग 857 करोड़ रुपये की रेलवे की परियोजनाओं को जनता को समर्पित करेंगे. इन परियोजनाओं में रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण, ब्रॉड गेज और बीएलडब्लू के 10,000वें में लोकोमोटिव के लोकार्पण समेत अन्य महत्वपूर्ण रेलवे की योजनाएं शामिल हैं.

ि
वाराणसी जंक्शन.

वाराणसी से नई दिल्ली वंदे भारत
बता दें कि रेलवे द्वारा लोकार्पण की योजनाओं की तैयारी पूरी की जा रही है, लेकिन आधिकारिक रूप से कोई अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी अपने इस दौरे पर इन योजनाओं के साथ-साथ वाराणसी से नई दिल्ली वंदे भारत और वाराणसी से कन्याकुमारी के बीच नई ट्रेन की सौगात भी दे सकते हैं, जो निश्चित रूप से बनारस और कैंट रेलवे स्टेशन के कद के साथ-साथ यहां यात्रियों की सुविधा को और भी बेहतर करेगा.

ि
दोहरी रेलवे लाइन की सौगात.


रेलवे को मिलेगी बड़ी सौगात
वाराणसी रेलवे को सौगात मिलने वाली योजनाओं की बात करें तो, महत्वपूर्ण रूप से रेलवे क्लेम ट्रिब्यूनल, डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर समेत 564 करोड़ रुपए की लागत से बलिया-गाजीपुर रेलखंड दोहरीकरण की परियोजना शामिल है, जिसे पीएम मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इससे न सिर्फ बड़े शहरों से सीधी कनेक्टिविटी आसान हो जाएगी, बल्कि ट्रेनों की रफ्तार भी बढ़ेगी. इसके अलावा 80 करोड़ रुपए की लागत से जफराबाद जंक्शन से जौनपुर सिटी के बीच 1.53 किलोमीटर लंबी बाईपास कार्ड लाइन तैयार की जाएगी, जो जौनपुर जंक्शन को जौनपुर सिटी से जोड़ती है.

ि
वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन.

बरेका का 10,000वां रेल इंजन देश को समर्पित
इसके साथ ही इंदारा–दोहरीघाट ब्रॉड गेज को भी सौगात मिलेगी, यहां बाकायदा मीटर गेज की कुल 34.37 किलोमीटर दूरी को ब्रॉड गेज में परिवर्तित किया जाएगा. यह सौगात न सिर्फ कई रूटों पर कनेक्टिविटी बढ़ने से ट्रैफिक को बेहतर करेगा, बल्कि ट्रेनों की रफ्तार को भी आगे बढ़ाएगी और इससे रेल खंड का विद्युत करण हो जाने से इंधन भी बचेगा और कार्बन उत्सर्जन में भी कमी आएगी. इसके साथ ही बरेका के 10,000वें रेल इंजन को राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा.

ि
वाराणसी से नई दिल्ली वंदे भारत चलेगी.
रेलवे क्लेम ट्रिब्यूनल से होगी अन्य राज्यो के मामलों की सुनवाईबता दें कि कैंट रेलवे स्टेशन के पुराने आरक्षण केंद्र की जगह बने रेलवे क्लेम ट्रिब्यूनल आरटीसी की सौगत से रेल हादसे में मिलने वाले मुआवजे से जुड़ी सुनवाई आसान हो जाएगी. यहां सभी सुनवाई की जाएगी. इसमें अमेठी, आजमगढ़, भदोही, चंदौली, गाजीपुर, मऊ, जौनपुर, मिर्जापुर,रायबरेली, सोनभद्र, सुल्तानपुर, वाराणसी समेत बिहार के भभुआ, सासाराम और मध्य प्रदेश के रीवा, सीधी व सिंगरौली जनपदों से जुड़े हुए मामले सुन जाएंगे. यहां पर बाकायदा पीठ में दो सदस्य, एडिशनल रजिस्टर, प्रेजेंटिंग अफसर,अस्सिटेंट रजिस्टार की नियुक्ति होगी और यह उम्मीद जताया जा रहा है कि लोकार्पण के बाद यहां बेंच की सुनवाई शुरू हो जाएगी. ये ट्रिब्यूनल निश्चित रूप से उत्तर प्रदेश के साथ-साथ आसपास के प्रदेशों के लिए भी एक बड़ा मील का पत्थर बनेगा.
ि
बरेका का 10 हजारवां इंजन.
रेलवे से जुड़ी महत्वपूर्ण परियोजनाएं1- 564 करोड़ रुपए की लागत से 65 किलोमीटर लंबे बलिया से गाजीपुर तक दूसरी लाइन बनाने की परियोजना.

2- 213 करोड़ की लागत से 34.37 किलोमीटर लंबी इंदारा दोहरी घाटी बड़ी लाइन परियोजना.

3- 402 किलोमीटर लंबे न्यू पंडित दीनदयाल उपाध्याय से न्यू भावपुर डेडीकेटेड फ्रंट कॉरिडोर का निर्माण.

4- 80 करोड़ की लागत 1.53 किलोमीटर लंबे जौनपुर जंक्शन और जौनपुर सिटी को जोड़ने के लिए कार्ड लाइन बनाने की योजना.

5- वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर रेलवे क्लेम ट्रिब्यूनल योजना

6- बरेका में बने 10,000 वें इंजन का लोकार्पण

यह भी पढ़ें- PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी से पहले आज वाराणसी पहुंचेंगे सीएम योगी, तैयारियों का लेंगे जायजा


यह भी पढ़ें-आईटीआई कॉलेज के पास युवक की गोली मारकर हत्या, दोस्त गंभीर रूप से घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.