वाराणसी : जिले के चोलापुर के एक लाल को सेना के लेफ्टिनेंट पद पर तैनाती मिली है. इसकी जानकारी मिलते ही परिवार और गांव में खुशी का माहौल है. कोरोना की वजह से माता और पिता पुत्र के स्टार खोलने के लिए चेन्नई नहीं जा पाए लेकिन, घर से ही लाइव टेलीकास्ट को देखकर गर्व महसूस किया. लाल को सेना के लेफ्टिनेंट पद पर तैनाती मिलने के बाद से परिवार के साथ-साथ पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है.
दरअसल, चोलापुर ब्लॉक के बेला (धर्मपुर) गांव के रहने वाले राम बुझारत यादव बरेली में सेना पुलिस में सूबेदार हैं. इन दिनों छुट्टी में वे अपने घर धर्मपुर आए हैं. बुझारत यादव का पुत्र दिवाकर सिंह यादव को शनिवार को भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर पोस्टिंग करते हुए 2 स्टार लगाकर उन्हें भारतीय सेना की कमान सौंपी गई है.
उनकी पोस्टिंग सिक्किम में कर दी गई है. दिवाकर सिंह यादव अपने घर धर्मपुर बेला में अपने परिजनों से मुलाकात और आशीर्वाद लेने के लिए 23 नवंबर को आ रहे हैं. इसके बाद सिक्किम में सेना की कमान संभालेंगे.
राम बुझारत यादव ने बताया कि दिवाकर यादव कक्षा 1 से लेकर 3 तक की शिक्षा वाराणसी के चोलापुर में ग्रहण की. 6 से 8 तक की शिक्षा मथुरा में और 9 से ग्रेजुएशन की शिक्षा बेंगलुरु में ग्रहण की. सेना के उच्च पद पर जाने के लिए दिवाकर सिंह यादव लगातार पढ़ाई से लेकर भाग दौड़ कर मेहनत करते थे. इसकी वजह से वह आज सेना में लेफ्टिनेंट हुए हैं. आप को बता दें कि इसका चयन मई 2019 में ही हो गया था, लेकिन ट्रेनिंग के दौरान शनिवार को उन्हें 2 स्टार लगाकर सेना की कमान संभालने की जिम्मेदारी मिली.