वाराणसी: प्रदेश में पड़ रही भीषण ठंड को देखते हुए हर जिले में रैन बसेरे में व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए हैं, जिसके लिए वह खुद रैन बसेरों का निरीक्षण कर रहे हैं. गुरुवार को लखनऊ में रैन बसेरों की पड़ताल करने के बाद शुक्रवार को सीएम योगी पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच रहे हैं.
जहां शाम को उनके आने से पहले इस बात को लेकर जिले के अधिकारी तैयार हो गए हैं कि सीएम किसी भी रैन बसेरे का औचक निरीक्षण कर सकते हैं. जिसके बाद एक तरफ जहां उन्हें खुश करने की कहावत चल रही है. वहीं रैन बसेरों की व्यवस्था भी ठीक कराई जा रही है. इन सबके बीच वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर चितरंजन पार्क में बनाए गए रैन बसेरे को पूरी तरह से भगवा रंग में ही रंग दिया गया है.
वहीं इस बारे में इस रैन बसेरे के केयरटेकर राजेंद्र कुमार सेठ से ईटीवी भारत से बातचीत की तो उसका साफ तौर पर कहना था यह हमारे मुख्यमंत्री का फेवरेट कलर है और बीजेपी कार्यकर्ता है इसलिए उन्हें खुश करने के लिए इस रैन बसेरे को भगवा रंग में रखा गया है और यहां पर मौजूद लोग भी इस रंग को देखकर बेहद खुश हैं.
पढ़ें: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के हॉस्टल में खाने की अनियमितता को लेकर भड़के छात्र