ETV Bharat / state

स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में 21वें स्थान पर पहुंचा वाराणसी, 9 पायदान की मारी उछाल - वाराणसी की खबरें

वाराणसी जिले में 5G सेवा की शुरुआत हो गई है. इससे पहले भी बनारस को सेंट्रल लेवल पर कई पुरस्कार मिल चुके हैं. आज स्वच्छ सर्वेक्षण(clean survey) में बनारस नौ पायदान ऊपर चढ़कर 21वें नंबर पर पहुंच गया है.

etv bharat
वाराणसी नगर निगम
author img

By

Published : Oct 1, 2022, 10:57 PM IST

वाराणसीः भारत सरकार की ओर से स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 (Swachh Survekshan 2022) का परिणाम घोषित कर दिया गया है, जिसमें वाराणसी 21वें स्थान पर आया है, जबकि स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में वाराणसी को देश में 30वें स्थान पर था. नगर निगम, वाराणसी का अब तक का यह सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन है. नगर निगम, वाराणसी द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण एवं नगर की बेहतर सफाई के कारण पिछले वर्ष की अपेक्षा 9 शहरों को पीछे छोड़ते हुये 21वां स्थान प्राप्त किया है.

वाराणसी नगर निगम की यह बड़ी उपलब्धि है. मुख्यमंत्री के द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण पर विशेष ध्यान देने तथा नगर आयुक्त प्रणय सिंह के और नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनपी सिंह की बेहतर कार्ययोजना पर क्रियान्वयन करने के कारण ही यह उपलब्धि प्राप्त हुई है.

बनारस को स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में कुल 6 हजार के अंक थे, जिसमें नगर निगम, वाराणसी को 4734.69 अंक प्राप्त हुआ है. स्वच्छ सर्वेक्षण में विशेष तौर पर नियमित कूड़े का उठान, सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालयों की साफ सफाई, नाला नालियों की सफाई, डोर टू डोर कूड़ा उठान तथा जनसहभागिता का परीक्षण भारत सरकार के द्वारा किया गया था. जिसके आधार पर यह स्थान प्राप्त हुआ है.

नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने बताया कि यह स्थान प्राप्त होने में नगर वासियों का विशेष सहयोग रहा है, इसके लिये सभी नगर वासियों को बधाई है. साथ ही होने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में सभी के सहयोग से शहर की और अच्छी सफाई व्यवस्था एवं सभी मानकों पर उत्कृष्ट कार्य करते हुये और बेहतर परिणाम प्राप्त किया जाएगा.

पढ़ेंः बनारस की स्मार्ट हो चुकी गलियों में छुट्टा जानवर का आतंक, कागजों तक सिमटा शासन का आदेश

वाराणसीः भारत सरकार की ओर से स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 (Swachh Survekshan 2022) का परिणाम घोषित कर दिया गया है, जिसमें वाराणसी 21वें स्थान पर आया है, जबकि स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में वाराणसी को देश में 30वें स्थान पर था. नगर निगम, वाराणसी का अब तक का यह सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन है. नगर निगम, वाराणसी द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण एवं नगर की बेहतर सफाई के कारण पिछले वर्ष की अपेक्षा 9 शहरों को पीछे छोड़ते हुये 21वां स्थान प्राप्त किया है.

वाराणसी नगर निगम की यह बड़ी उपलब्धि है. मुख्यमंत्री के द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण पर विशेष ध्यान देने तथा नगर आयुक्त प्रणय सिंह के और नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनपी सिंह की बेहतर कार्ययोजना पर क्रियान्वयन करने के कारण ही यह उपलब्धि प्राप्त हुई है.

बनारस को स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में कुल 6 हजार के अंक थे, जिसमें नगर निगम, वाराणसी को 4734.69 अंक प्राप्त हुआ है. स्वच्छ सर्वेक्षण में विशेष तौर पर नियमित कूड़े का उठान, सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालयों की साफ सफाई, नाला नालियों की सफाई, डोर टू डोर कूड़ा उठान तथा जनसहभागिता का परीक्षण भारत सरकार के द्वारा किया गया था. जिसके आधार पर यह स्थान प्राप्त हुआ है.

नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने बताया कि यह स्थान प्राप्त होने में नगर वासियों का विशेष सहयोग रहा है, इसके लिये सभी नगर वासियों को बधाई है. साथ ही होने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में सभी के सहयोग से शहर की और अच्छी सफाई व्यवस्था एवं सभी मानकों पर उत्कृष्ट कार्य करते हुये और बेहतर परिणाम प्राप्त किया जाएगा.

पढ़ेंः बनारस की स्मार्ट हो चुकी गलियों में छुट्टा जानवर का आतंक, कागजों तक सिमटा शासन का आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.