वाराणसी: बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के करीबी माने जाने वाले मेराज अहमद की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. शनिवार को जैतपुरा थाने की पुलिस ने मेराज अहमद की चल संपत्ति कुर्की की कार्रवाई के लिए उद्घोषणा कर दी.
दरअसल, मामला शस्त्र अधिनियम से जुड़ा है. मेराज अहमद ने अपने लाइसेंसी पिस्टल के रिन्युअल के लिए प्रार्थना पत्र दिया था. इस रिन्युअल के लिए फर्जी दस्तावेज लगाये गए थे, जिसका संज्ञान होने के बाद आवेदक मेराज अहमद के ऊपर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
शनिवार को जैतपुरा थाने की पुलिस मेराज अहमद के आवास पहुंचकर न्यायालय द्वारा प्रदत्त धारा 82 दण्ड प्रक्रिया संहिता के अनुपालन में समस्त चल संपत्ति कुर्क करने के लिए गवाहों के समक्ष उद्घोषणा कर दी. पुलिस के अनुसार मेराज अहमद के विरुद्ध विभिन्न थानों पर जघन्य अपराधों में 12 से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं. वह थाना जैतपुरा का हिस्ट्रीशीटर (एचएस-25ए) अपराधी भी है.
वाराणसी: मुख्तार के करीबी मेराज अहमद की चल संपत्ति होगी कुर्क - वाराणसी में अपराध
मुख्तार अंसारी के गिरोह के सदस्य वाराणसी के मेराज अहमद पर पुलिस ने शिकंजा कसा है. शनिवार को पुलिस ने उसकी चल संपत्ति कुर्की का ऐलान किया है.
वाराणसी: बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के करीबी माने जाने वाले मेराज अहमद की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. शनिवार को जैतपुरा थाने की पुलिस ने मेराज अहमद की चल संपत्ति कुर्की की कार्रवाई के लिए उद्घोषणा कर दी.
दरअसल, मामला शस्त्र अधिनियम से जुड़ा है. मेराज अहमद ने अपने लाइसेंसी पिस्टल के रिन्युअल के लिए प्रार्थना पत्र दिया था. इस रिन्युअल के लिए फर्जी दस्तावेज लगाये गए थे, जिसका संज्ञान होने के बाद आवेदक मेराज अहमद के ऊपर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
शनिवार को जैतपुरा थाने की पुलिस मेराज अहमद के आवास पहुंचकर न्यायालय द्वारा प्रदत्त धारा 82 दण्ड प्रक्रिया संहिता के अनुपालन में समस्त चल संपत्ति कुर्क करने के लिए गवाहों के समक्ष उद्घोषणा कर दी. पुलिस के अनुसार मेराज अहमद के विरुद्ध विभिन्न थानों पर जघन्य अपराधों में 12 से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं. वह थाना जैतपुरा का हिस्ट्रीशीटर (एचएस-25ए) अपराधी भी है.