वाराणसी: काशी हर किसी को अपना लेती है. वह चाहे कहीं का भी रहने वाला हो और चाहे जो हो. जो काशी में काशी के लिए आया है, उसे यहां किसी बात की चिंता नहीं रहती है. वाराणसी को लेकर कही जाने वाली इस बात को वाराणसी पुलिस ने साबित कर दिखाया है. वाराणसी पुलिस ने ऐसा काम कर दिखाया है, जिससे वारपाणसी की मेहमान नवाजी की लाज बच गई. वाराणसी पुलिस ने अर्जेंटीना की एक महिला का कीमती सामान वापस दिलाया है.
दरअसल, ये पूरा मामला एक पेंडेंट से जुड़ा हुआ है. कुछ दिनों पहले कुछ डेलीगेट्स का दल वाराणसी आया हुआ था. ये लोग IIT BHU भ्रमण के लिए गए हुए थे. इसी दल में एक सदस्य थीं, जिनका नाम था विक्टोरिया. यह अर्जेंटीना की रहने वाली हैं. जब ये लोग काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में थे, इसी दौरान विक्टोरिया के गले का पेंडेंट गिर गया. काफी खोजबीन के बाद जब वह पेंडेंट नहीं मिला तो विक्टोरिया ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी.
इसे भी पढ़े-भाजपा नेता के मर्डर के लिए दी थी 30 लाख की सुपारी, अभियुक्त ने बताई हत्या की वजह
पुलिस कमिश्नरेट ने खोज निकाला पेंडेंट: मामला विदेशी टूरिस्ट्स का होने के कारण पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए शिकायत दर्ज कर ली और पेंडेंट की तलाश शुरू की. IIT BHU, पुलिस कमिश्नरेट और सहयोग में लगे LIU ने पेन्डेन्ट की तलाश की. जब यह पेंडेंट गिरा तो उस समय पुलिस उनकी सुरक्षा में पहले से ही तैनात थी. वाराणसी पुलिस ने काफी कोशिशों के बाद अर्जेंटीना के डेलीगेट के पुरखों का पेंडेंट खोज निकाला, और उन्हें सौंप दिया. डेलीगेट्स इस पेंडेंट को पाकर काफी खुश हैं.
वाराणसी पुलिस ने बढ़ाया मान: पेंडेंट पाकर वाराणसी आया डेलीगेट का दल काफी खुश हुआ है. डेलीगेट्स में शामिल लोगों ने वाराणसी पुलिस की तारीफ करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया है. इसके साथ ही वाराणसी पुलिस ने वाराणसी की मेहमान नवाजी की परंपरा को बनाए रखा और हमारी संस्कृति की लाज बचा ली है. बताया जा रहा है कि यह पेंडेंट इन डेलीगेट्स के लिए बहुत ही जरूरी और कीमती था. वहीं, दूसरी तरफ वाराणसी पुलिस ने न सिर्फ काशी का मान रखा है बल्कि वाराणसी पुलिस का भी मान बढ़ाया है.
यह भी पढ़े-तो भारत सीरीज के नंबर नहीं देना चाह रहा परिवहन विभाग, यूपी में हुए नाम मात्र के रजिस्ट्रेशन