ETV Bharat / state

सिविल ड्रेस में निकले पुलिस कमिश्नर, कई पुलिसकर्मी ड्यूटी से मिले नदारद - कानून व्यवस्था का जायजा

कानून व्यवस्था परखने के लिए पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश मंगलवार दोपहर आम आदमी की तरह सिविल ड्रेस में सड़कों पर निकले. इस दौरान कहीं पुलिसकर्मी ड्यूटी पर मुस्तैद मिले तो कहीं चौकी इंचार्ज ही चौकी से गायब मिले.

पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने किया शहर की निरीक्षण
पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने किया शहर की निरीक्षण
author img

By

Published : Oct 5, 2021, 8:55 PM IST

वाराणसी: पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश (varanasi police commissioner a satish Ganesh) वाराणसी कमिश्नरेट की कानून व्यवस्था और पुलिस की मुस्तैदी को जांचने व परखने के लिए सादे कपड़े और चप्पल पहनकर शहर भ्रमण पर निकले. इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने आम आदमी की तरह शहर के कई इलाकों में पैदल भ्रमण कर आम नागरिकों से संवाद भी किया. वहीं, इस दौरान उन्हें कई जगह पुलिस की मुस्तैदी में लापरवाही मिली. इससे यह माना जा सकता है कि पुलिसकर्मियों द्वारा की गई इन सभी लापरवाहियों को देख पुलिस कमिश्नर अगले क्राइम मीटिंग में मातहतों की पेंच भी कस सकते हैं.

वहीं, वायरल हुए वीडियो और फोटो में पुलिस कमिश्नर शहर में लाल कुर्ता, जीन्स और चप्पल पहने नजर आ रहे है. फोटो में पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश स्ट्रीट वेंडर्स से बातचीत कर कुछ जानकारी ले रहे हैं. इसके बाद वह चुपचाप वहां से आगे बढ़ते हैं और एक दूसरे स्ट्रीट वेंडर के पास जाते हैं और उससे भी कुछ पूछते हैं. हालांकि फीडबैक बहुत ठीक नहीं रहा, हाल के दिनों में अतिक्रमण हटाए जाने के पुलिस के अभियान को पब्लिक ने काफी सराहा. ऑटो और ई-रिक्शा की मनमानी भी पुलिस आयुक्त को दिखी.

इसे भी पढ़ें-बीएड में मारामारी डीएलएड की सीट खाली, जानिए कैसे बदल गया दाखिले का गणित

जानकारी के अनुसार, इस दौरान वह एक पुलिस चौकी पर भी पहुंचे थे. यहां इंचार्ज के बारे में तस्दीक की और पुलिस की सतर्कता परखी. दिन में बारह बजे चौकी प्रभारी नदारद मिले और रास्ते में तीन सिपाही मोबाइल पर मस्त मिले. इस गोपनीय जांच में पुलिस कमिश्नर को शहर के कई चौराहे पर सिविल पुलिस गायब मिली. बता दें कि बीते दिनों पुलिस कमिश्नर द्वारा पीक ऑवर में सिविल पुलिस को ट्रैफिक में योगदान के लिए कहा गया था. मंगलवार को उन्हें अपने भ्रमण के दौरान कई पुलिस सहायता बूथ पर भी पुलिसकर्मी ड्यूटी पर नदारद मिले.

इसे भी पढ़ें-UPTET : 7 अक्टूबर से कर सकते हैं आवेदन, इन बातों का रखें विशेष ध्यान

वाराणसी: पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश (varanasi police commissioner a satish Ganesh) वाराणसी कमिश्नरेट की कानून व्यवस्था और पुलिस की मुस्तैदी को जांचने व परखने के लिए सादे कपड़े और चप्पल पहनकर शहर भ्रमण पर निकले. इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने आम आदमी की तरह शहर के कई इलाकों में पैदल भ्रमण कर आम नागरिकों से संवाद भी किया. वहीं, इस दौरान उन्हें कई जगह पुलिस की मुस्तैदी में लापरवाही मिली. इससे यह माना जा सकता है कि पुलिसकर्मियों द्वारा की गई इन सभी लापरवाहियों को देख पुलिस कमिश्नर अगले क्राइम मीटिंग में मातहतों की पेंच भी कस सकते हैं.

वहीं, वायरल हुए वीडियो और फोटो में पुलिस कमिश्नर शहर में लाल कुर्ता, जीन्स और चप्पल पहने नजर आ रहे है. फोटो में पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश स्ट्रीट वेंडर्स से बातचीत कर कुछ जानकारी ले रहे हैं. इसके बाद वह चुपचाप वहां से आगे बढ़ते हैं और एक दूसरे स्ट्रीट वेंडर के पास जाते हैं और उससे भी कुछ पूछते हैं. हालांकि फीडबैक बहुत ठीक नहीं रहा, हाल के दिनों में अतिक्रमण हटाए जाने के पुलिस के अभियान को पब्लिक ने काफी सराहा. ऑटो और ई-रिक्शा की मनमानी भी पुलिस आयुक्त को दिखी.

इसे भी पढ़ें-बीएड में मारामारी डीएलएड की सीट खाली, जानिए कैसे बदल गया दाखिले का गणित

जानकारी के अनुसार, इस दौरान वह एक पुलिस चौकी पर भी पहुंचे थे. यहां इंचार्ज के बारे में तस्दीक की और पुलिस की सतर्कता परखी. दिन में बारह बजे चौकी प्रभारी नदारद मिले और रास्ते में तीन सिपाही मोबाइल पर मस्त मिले. इस गोपनीय जांच में पुलिस कमिश्नर को शहर के कई चौराहे पर सिविल पुलिस गायब मिली. बता दें कि बीते दिनों पुलिस कमिश्नर द्वारा पीक ऑवर में सिविल पुलिस को ट्रैफिक में योगदान के लिए कहा गया था. मंगलवार को उन्हें अपने भ्रमण के दौरान कई पुलिस सहायता बूथ पर भी पुलिसकर्मी ड्यूटी पर नदारद मिले.

इसे भी पढ़ें-UPTET : 7 अक्टूबर से कर सकते हैं आवेदन, इन बातों का रखें विशेष ध्यान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.