वाराणसी: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते सरकार ने 3 मई तक लॉकडाउन लागू किया है. लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए पुलिस ने अनोखी पहल शुरू की है. कोरोना वायरस से बचाव के लिए पुलिस लोगों को घरों में रहने के लिए जागरूक कर रही है. इस दौरान वाराणसी पुलिस भोजपुरी भाषा का प्रयोग करके लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रही है.
पुलिस का कहना है कि लोगों को जागरूक करने के लिए अगर उनकी बोलचाल की भाषा का इस्तेमाल किया जाए तो लोगों को बातें ज्यादा समझ में आती हैं. इसी वजह से हम भोजपुरी में लोगों को लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रहे हैं. पुलिस के मुताबिक कोरोना से बचाव का एक मात्र रास्ता घरों में रहना है.
इसे भी पढ़ें- वाराणसी: कोरोना से बचाव, सड़कों पर स्लोगन लिखकर किया जा रहा जागरूक
लोगों से लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए हम भोजपुरी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. बोलचाल की भाषा में लोगों को समझाने से उन्हें जल्दी समझ में आता है. इसलिए हम गली-चौराहों पर जाकर भोजपुरी में समझाने की कोशिश कर रहे हैं.
-अवनीश कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर