वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज आगमन है. उसके पहले व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य वाराणसी पहुंचे हुए हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत और उनके द्वारा दी जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा. डिप्टी सीएम ने राहुल गांधी की याचिका गुजरात हाईकोर्ट की तरह से खारिज किए जाने पर कहा कि विरासत के घमंड की वजह से राहुल गांधी ऐसे बयान देते हैं.
डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गोरखपुर के गीता प्रेस और काशी में आगमन है. मैं उनका हार्दिक स्वागत करता हूं और गोरखपुर में गीता प्रेस जो अनेक प्रकार के धार्मिक ग्रंथों को प्रकाशित करने वाला प्रेस है, जिसकी सेवा मैं शब्दों में प्रशंसा करना चाहूं तो भी नहीं कर सकता. प्रधानमंत्री की अगुवाई में गीता प्रेस को गांधी शांति पुरस्कार भी दिया गया है. 100 वर्ष पूरे होने के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री हिस्सा लेने वाले हैं. इसके अलावा काशी में गरीब कल्याण से समर्पित योजनाओं को भी गरीबों को समर्पित करेंगे और उसके लिए प्रधानमंत्री का आगमन ऐतिहासिक महत्वपूर्ण है और टिफिन बैठक होने वाली है. डिप्टी सीएम ने कहा 2024 लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से 80 की 80 लोकसभा सीट आने वाली है.
केशव मौर्य ने कहा कि राहुल गांधी ने भाषा की मर्यादा लांघने का काम किया. इसलिए उनके ऊपर 10 से ज्यादा मानहानि के केस चल रहे हैं. इसलिए कोर्ट ने उनकी अपील खारिज कर दी है. इससे उनको सीख लेनी चाहिए उचित और अनुचित का सवाल ही नहीं है. वह मानते हैं कि मेरे पिता प्रधानमंत्री थे, मेरी दादी प्रधानमंत्री थीं, उनके पिता भी प्रधानमंत्री थे तो यह जो विरासत का अहंकार है, उसकी वजह से इस तरह के शब्दावली का प्रयोग किया जाता है. यही काम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी लगातार करते रहते हैं. यही देश और प्रदेश के नेता भी करते हैं. इसलिए राजनीति में रहना है, भाषण देना है तो भाषण देते समय भाषा की मर्यादा का ध्यान रखें.
यह भी पढ़ें : राम भक्तों और शिव भक्तों को सीएम योगी की सौगात, दो माह तक मिलेगी ये सुविधा