वाराणसी : मौसम वैज्ञानिकों ने इस बार ज्यादा गर्मी पड़ने का पूर्वानुमान जताया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौसम काे लेकर हाई लेवल की मीटिंग कर रहे हैं. दूसरी ओर उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी पर्यटकों को भीषण गर्मी से राहत देने की कवायद शुरू कर दी गई है. अब आने वाले पर्यटकों को रोडवेज बेहतरीन जनरथ एसी बसों की सुविधा मुहैया कराएगा. ये बसें लग्जरी हाेने के साथ यात्रियाें काे गर्मी से बचाने का भी प्रयास करेंगी.
रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव वर्मा ने बताया कि इस बार भीषण गर्मी पड़ने के आसार हैं, ऐसे में यात्रियों को इससे बचाने के लिए रोडवेज ने नया प्लान बनाया है. इसके तहत जनपद की सभी जनरथ बसों को अपडेट किया जाएगा.मुख्य फोकस जनरथ की बेसिक सुविधाएं बढ़ाने पर है. इसमें अच्छी एसी सर्विस, रेड कारपेट, क्लीननेस, हाइजीन की सुविधा होगी. इसके साथ बस में अच्छे पंखे, अच्छे होल्डर और लाइट सिस्टम, बस की कंडीशन व क्वालिटी कंडीशन बेहतर करने पर भी जोर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इन नए कलेवर के बस की सुविधा मार्च के आखिरी तक यात्रियों को मिल जाएगी.
बता दें कि, इन जनरथ बसों में रेड कारपेट पर यात्रियों का स्वागत होगा. बस के बाहरी आवरण को भी खूबसूरत बनाया जाएगा, ताकि यात्रियों को एक अच्छा वातावरण मिल सके. बताते चलें कि वाराणसी में कुल 35 जनरथ बसें संचालित होती हैं, जिसमें कुल 70 कर्मचारी कार्यरत हैं. क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि बस की सुविधाओं के साथ बस कंडक्टर व ड्राइवर के व्यवहार पर भी नजर रखा जाएगा. इस बात को सुनिश्चित किया जाएगा कि कर्मचारियों का पैसेंजर के प्रति बेहतर व्यवहार हो.
क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि बस के बाहर बकायदा अलग-अलग पेंटिंग तैयार की जाएंगी. इसमें उत्तर प्रदेश के अलग-अलग स्मारक चित्रित होंगे. ताकि यात्री बस के आवरण को देख कर यूपी में होने का अहसास कर सकें.
यह भी पढ़ें : काशी का अनोखा बाजार, यहां बिकता है 'कूड़ा' और लोग खरीदते हैं