ETV Bharat / state

वाराणसी के रामनगर स्थित राजकीय बाल सुधार गृह से दो बच्चे फरार, दो कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज - वाराणसी पुलिस

वाराणसी के रामनगर स्थित राजकीय बाल सुधार गृह से दो बच्चों के फरार होने का मामला सामने आया है. मामले में रामनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, जिनमें इन दो कर्मचारियों के खिलाफ भी तहरीर दी गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 3, 2023, 2:13 PM IST

वाराणसी : रामनगर राजकीय बाल सुधार गृह वाराणसी में उस हड़कंप मच गया, जब बाल सुधार गृह से दो बच्चे लापता हो गए. बच्चों के गायब होने के बाद प्रभारी अधीक्षक ने रामनगर थाने में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं इस मामले में दो कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई भी की गई है.

मामला मंगलवार का बताया जा रहा है. रामनगर राजकीय बाल सुधार गृह के कर्मचारी रामलाल कनौजिया ने दो बालकों के लापता होने की सूचना प्रभारी अधीक्षक को दी. सूचना के बाद कर्मचारी काफी देर तक बच्चों की खोजबीन करते रहे, लेकिन उनका कहीं कुछ पता नहीं चला. जिसके बाद पुलिस में मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

रामनगर राजकीय बाल सुधार गृह के प्रभारी अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि बालगृह से दो बच्चे फरार हो गए हैं. जिनमें से एक जमुई बिहार और दूसरा खड़हा कुशीनगर का रहने वाला है. बच्चों की उम्र 12 और 14 साल है. यह बच्चे 22 अप्रैल और 29 मार्च को यहां लाए गए थे. बच्चों के गायब होने की सूचना के बाद उनकी खोजबीन की गई, परंतु नहीं मिले. अभी भी बच्चों की तलाश जारी है. प्रभारी अधीक्षक ने बताया कि रामनगर राजकीय बाल सुधार गृह में बच्चों की देखरेख कर्मचारी सोनू और संजीव के जरिए की जाती थी. इन लोगों को भी इनकी गुमशुदगी के बारे में नहीं पता चला. मामले की गंभीरता को देखते हुए रामनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, जिनमें इन दो कर्मचारियों के खिलाफ भी तहरीर दी गई है.


यह भी पढ़ें : सभासद के दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच मारपीट और फायरिंग, 5 घायल

वाराणसी : रामनगर राजकीय बाल सुधार गृह वाराणसी में उस हड़कंप मच गया, जब बाल सुधार गृह से दो बच्चे लापता हो गए. बच्चों के गायब होने के बाद प्रभारी अधीक्षक ने रामनगर थाने में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं इस मामले में दो कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई भी की गई है.

मामला मंगलवार का बताया जा रहा है. रामनगर राजकीय बाल सुधार गृह के कर्मचारी रामलाल कनौजिया ने दो बालकों के लापता होने की सूचना प्रभारी अधीक्षक को दी. सूचना के बाद कर्मचारी काफी देर तक बच्चों की खोजबीन करते रहे, लेकिन उनका कहीं कुछ पता नहीं चला. जिसके बाद पुलिस में मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

रामनगर राजकीय बाल सुधार गृह के प्रभारी अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि बालगृह से दो बच्चे फरार हो गए हैं. जिनमें से एक जमुई बिहार और दूसरा खड़हा कुशीनगर का रहने वाला है. बच्चों की उम्र 12 और 14 साल है. यह बच्चे 22 अप्रैल और 29 मार्च को यहां लाए गए थे. बच्चों के गायब होने की सूचना के बाद उनकी खोजबीन की गई, परंतु नहीं मिले. अभी भी बच्चों की तलाश जारी है. प्रभारी अधीक्षक ने बताया कि रामनगर राजकीय बाल सुधार गृह में बच्चों की देखरेख कर्मचारी सोनू और संजीव के जरिए की जाती थी. इन लोगों को भी इनकी गुमशुदगी के बारे में नहीं पता चला. मामले की गंभीरता को देखते हुए रामनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, जिनमें इन दो कर्मचारियों के खिलाफ भी तहरीर दी गई है.


यह भी पढ़ें : सभासद के दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच मारपीट और फायरिंग, 5 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.