वाराणसी: शहर को साफ-सुथरा रखने के उद्देश्य से वाराणसी नगर निगम ने एक नई पहल शुरू की है. नगर निगम अब शहर को गंदा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी में है. जो भी व्यक्ति शहर में बनी पेंटिंग, हेरिटेज लाइट्स, तालाब और कुंड का नुकसान करेगा उसको जुर्माना भरना पड़ेगा. नगर निगम की तरफ से शहर को गंदा करने वालों के खिलाफ कड़े आर्थिक दंड का प्रावधान किया गया है.
वाराणसी नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने बताया कि शहर को हमेशा स्वच्छ बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है. इसको लेकर नगर निगम एक नई शुरुआत करने जा रहा है. इसके अंतर्गत शहर के हेरिटेज को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ आर्थिक दंड का प्रावधान किया गया है. उन्होंने बताया कि शहर में लाइट लगी हैं, जो पेंटिंग्स बनी हुई हैं, उसे कोई गंदा करता है तो 500 रुपये का जुर्माना लगेगा. यदि वह ऐसा बार-बार करता है तो फिर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- लखनऊ में 10 मई तक लगी धारा 144, मास्क न पहनने पर वसूला जाएगा जुर्माना
नगर आयुक्त ने बताया कि इसके लिए निगरानी समिति का गठन हो चुका है, जो तीसरी आंख से नजर रखेगी. जो भी शिकायते आएंगी, उसके खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में नगर निगम की ओर से जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा, ताकि लोग अपने शहर को स्वच्छ रखें और शहर में बनाए गए चित्र व लगे हेरिटेज के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ ना करें.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप