वाराणसी: कोविड-19 से लड़ने के लिए पूरा विश्व तैयार है. ऐसे में भारत को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है. जिसके पालन के लिए जहां जिला और पुलिस प्रशासन पूरी मेहनत कर रहा है. वहीं, नगर निगम भी अपने कार्यों को करता नजर आ रहा है.
नगर निगम समय समय पर स्वच्छता को ध्यान में रखकर शहर में फागिंग और सैनिटाइजिंग कर रहा है. बुधवार को पाश कॉलोनी कहे जाने वाले रविंद्रपुरी, जवाहर नगर, गुरुधाम, भेलूपुर, राम मंदिर, दुर्गाकुंड, रविदास गेट समेत विभिन्न क्षेत्रों में फागिंग की गई.
नगर निगम द्वारा समय-समय पर विभिन्न क्षेत्रों में फागिंग की जा रही है. ताकि किसी प्रकार का किसी भी नागरिक को समस्या ना हो.