ETV Bharat / state

वाराणसी: 10 लाख रुपये उधार देकर वसूले 54 लाख, पेट्रोल पंप मालिक ने दर्ज कराई एफआईआर - Moneylenders recovered money

वाराणसी में सूदखोरों ने एक पेट्रोल पंप संचालक को 10 लाख रुपये ब्याज पर उधार देकर उससे लगभग 54 लाख रुपये वसूल लिए. पीड़ित ने एडिशनल सीपी से मदद की गुहार लगाई है.

Etv Bharat
पेट्रोल पंप मालिक से वसूली
author img

By

Published : Aug 8, 2022, 10:24 AM IST

वाराणसी: जिले के सिगरा थाना क्षेत्र के तुलसीपुर महमूरगंज में पेट्रोल पंप के मालिक से सूदखोरों ने 10 लाख की जगह 54 लाख की वसूली की. पीड़ित ने एडिशनल सीपी संतोष कुमार को पत्र देकर सूदखोरों से बचाने की मांग की है. पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

दरअसल, पीड़ित अमित मौर्या ने कोरोना काल में पिता की तबीयत खराब होने के चलते रोहनिया गंगापुर निवासी जयदीप सिंह और उनके मित्र प्रमोद कुमार सिंह से 10 लाख रुपये उधार लिए थे. बदले में आरोपियों ने ब्लैंक स्टांप पेपर पर अमित के हस्ताक्षर लिए थे. उधार के पूरे पैसे चुका देने के बाद अमित ने हस्ताक्षर किए हुए ब्लैंक स्टांप पेपर को जयदीप और प्रमोद से वापस मांगा. इस पर जयदीप सिंह ने बताया कि 7 लाख बकाया है. 7 लाख रुपये मिलने पर स्टांप पेपर दिया जाएगा.

पीड़ित अमित मौर्या और अधिवक्ता देवेंद्र परमार में दी जानकारी

इसी तरह अमित से बकाया राशि के तौर पर कुल 54 लाख रुपये वसूले गए. साथ ही अभी भी 50 लाख के ऊपर बकाया बताया जा रहा है. पीड़ित अमित मौर्या ने बताया कि सूतखोरों ने दूसरी तरफ बकाया पैसे को लेकर पेट्रोल पंप में जबरदस्ती 40 प्रतिशत की हिस्सेदारी भी ले रहे हैं. साथ ही पेट्रोल पंप का संचालन करने नहीं दिया जा रहा है. परिवार को धमकी दी जा रही है कि 30 जुलाई तक पैसे वापस नहीं मिलने पर पेट्रोल पंप को बंद करा दिया जाएगा.

इसे भी पढ़े-गैंगेस्टर ने वसूली कर जमा की थी 15 लाख संपत्ति, प्रशासन ने की कुर्क

अमित मौर्या ने बताया कि जयदीप सिंह, प्रदीप सिंह ने 7 लाख रुपये में 10 बिस्वा जमीन मेरी मां से जबरदस्ती सट्टा करा लिया. अमित ने बताया कि आज सोमवार को अपर पुलिस कमिश्नर से मिलकर सुरक्षा की मांग करते हुए एप्लीकेशन दी गई है. साथ ही कार्रवाई करने की भी मांग की गई है. सिगरा थाने में पुलिस कई धाराओं में तीन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गई है. सिगरा थानाध्यक्ष धनंजय पांडे ने बताया कि पुलिस कमिश्नर के आदेश से मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है. इस पूरे मुकदमे की पैरवी सेंट्रल बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष देवेंद्र कुमार ने की.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

वाराणसी: जिले के सिगरा थाना क्षेत्र के तुलसीपुर महमूरगंज में पेट्रोल पंप के मालिक से सूदखोरों ने 10 लाख की जगह 54 लाख की वसूली की. पीड़ित ने एडिशनल सीपी संतोष कुमार को पत्र देकर सूदखोरों से बचाने की मांग की है. पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

दरअसल, पीड़ित अमित मौर्या ने कोरोना काल में पिता की तबीयत खराब होने के चलते रोहनिया गंगापुर निवासी जयदीप सिंह और उनके मित्र प्रमोद कुमार सिंह से 10 लाख रुपये उधार लिए थे. बदले में आरोपियों ने ब्लैंक स्टांप पेपर पर अमित के हस्ताक्षर लिए थे. उधार के पूरे पैसे चुका देने के बाद अमित ने हस्ताक्षर किए हुए ब्लैंक स्टांप पेपर को जयदीप और प्रमोद से वापस मांगा. इस पर जयदीप सिंह ने बताया कि 7 लाख बकाया है. 7 लाख रुपये मिलने पर स्टांप पेपर दिया जाएगा.

पीड़ित अमित मौर्या और अधिवक्ता देवेंद्र परमार में दी जानकारी

इसी तरह अमित से बकाया राशि के तौर पर कुल 54 लाख रुपये वसूले गए. साथ ही अभी भी 50 लाख के ऊपर बकाया बताया जा रहा है. पीड़ित अमित मौर्या ने बताया कि सूतखोरों ने दूसरी तरफ बकाया पैसे को लेकर पेट्रोल पंप में जबरदस्ती 40 प्रतिशत की हिस्सेदारी भी ले रहे हैं. साथ ही पेट्रोल पंप का संचालन करने नहीं दिया जा रहा है. परिवार को धमकी दी जा रही है कि 30 जुलाई तक पैसे वापस नहीं मिलने पर पेट्रोल पंप को बंद करा दिया जाएगा.

इसे भी पढ़े-गैंगेस्टर ने वसूली कर जमा की थी 15 लाख संपत्ति, प्रशासन ने की कुर्क

अमित मौर्या ने बताया कि जयदीप सिंह, प्रदीप सिंह ने 7 लाख रुपये में 10 बिस्वा जमीन मेरी मां से जबरदस्ती सट्टा करा लिया. अमित ने बताया कि आज सोमवार को अपर पुलिस कमिश्नर से मिलकर सुरक्षा की मांग करते हुए एप्लीकेशन दी गई है. साथ ही कार्रवाई करने की भी मांग की गई है. सिगरा थाने में पुलिस कई धाराओं में तीन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गई है. सिगरा थानाध्यक्ष धनंजय पांडे ने बताया कि पुलिस कमिश्नर के आदेश से मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है. इस पूरे मुकदमे की पैरवी सेंट्रल बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष देवेंद्र कुमार ने की.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.