ETV Bharat / state

मरने के बाद ताऊ को पिलाई शराब और सिगरेट, मणिकर्णिका घाट पर अनोखा अंतिम संस्कार - manikarnika ghat video

ऐसा कहा जाता है कि काशी में मरने से मोक्ष की प्राप्ति होती है. वहीं, मणिकर्णिका घाट (Varanasi Manikarnika Ghat) पर एक युवक ने अपने ताऊ की इच्छा पूरी की. उसने जलती चिता पर शराब डाली. इसके बाद मुंह पर बनारसी पान और सिगरेट रखी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 10, 2024, 3:29 PM IST

Updated : Jan 10, 2024, 6:13 PM IST

वाराणसी में युवक ने जलती चिता पर डाली शराब और मुंह पर रखा बनारसी पान

वाराणसी: मणिकर्णिका घाट पर एक अनोखा अंतिम संस्कार देखने को मिला. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. यह घटना 10 दिन पुरानी है. युवक ने अपने ताऊ की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए चिता पर शराब चढ़ाई, फिर पान के साथ सिगरेट रखी और और अन्य औपचारिकताएं भी निभाईं जो उसके ताऊ चाहते थे. यह दृश्य गंगा घाट और महाश्मशान मणिकर्णिका पर मौजूद लोगों के आश्चर्यचकित करने वाला था. लेकिन, बनारस तो बनारस है. यहां की हर बात निराली है.

मणिकर्णिका घाट के रहने वाले पवन कुमार शर्मा ने बताया कि मंगलवार को एक आश्चर्यचकित करने वाला नजारा देखने को मिला. एक जलती हुई चिता पर एक व्यक्ति शराब दे रहा था और फिर पान खोलकर उसे चढ़ाने के बाद सिगरेट का पैकेट भी चिता पर डाल दिया. यह देखकर उससे रहा नहीं गया. वीडियो बना रहे पवन ने जब युवक से पूछा तो उसने बताया कि उसके ताऊ की अंतिम इच्छा थी कि मृत्यु उपरांत उनका शराब जो अति प्रिय थी, सिगरेट जो पसंद थी और बनारसी पान जिसके वह शौकीन थे, यह सारी चीज उनकी चिता पर मौजूद रहें. बस अपने ताऊ की अंतिम इच्छा को ही उसने पूरा किया.

सबसे बड़ी बात यह है कि बनारस में बनारसी पंजा लेकर जीने वालों की तादाद बहुत ज्यादा है. लेकिन, इस तरह के दृश्य कम ही देखने को मिलते हैं. पवन की तरफ से बनाए गए वीडियो और फोटो को देखकर हर कोई अचरज में है.

यह भी पढ़ें: UP में ये एक काम नहीं हुआ तो लाखों कर्मचारियों को नहीं मिलेगा जनवरी का वेतन, जानिए CM का निर्देश

यह भी पढ़ें: सींगना गांव के लोग भगवान राम को कहते हैं मामा, श्रृंगी ऋषि के आश्रम में आने से होती है मनोकामना पूरी

वाराणसी में युवक ने जलती चिता पर डाली शराब और मुंह पर रखा बनारसी पान

वाराणसी: मणिकर्णिका घाट पर एक अनोखा अंतिम संस्कार देखने को मिला. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. यह घटना 10 दिन पुरानी है. युवक ने अपने ताऊ की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए चिता पर शराब चढ़ाई, फिर पान के साथ सिगरेट रखी और और अन्य औपचारिकताएं भी निभाईं जो उसके ताऊ चाहते थे. यह दृश्य गंगा घाट और महाश्मशान मणिकर्णिका पर मौजूद लोगों के आश्चर्यचकित करने वाला था. लेकिन, बनारस तो बनारस है. यहां की हर बात निराली है.

मणिकर्णिका घाट के रहने वाले पवन कुमार शर्मा ने बताया कि मंगलवार को एक आश्चर्यचकित करने वाला नजारा देखने को मिला. एक जलती हुई चिता पर एक व्यक्ति शराब दे रहा था और फिर पान खोलकर उसे चढ़ाने के बाद सिगरेट का पैकेट भी चिता पर डाल दिया. यह देखकर उससे रहा नहीं गया. वीडियो बना रहे पवन ने जब युवक से पूछा तो उसने बताया कि उसके ताऊ की अंतिम इच्छा थी कि मृत्यु उपरांत उनका शराब जो अति प्रिय थी, सिगरेट जो पसंद थी और बनारसी पान जिसके वह शौकीन थे, यह सारी चीज उनकी चिता पर मौजूद रहें. बस अपने ताऊ की अंतिम इच्छा को ही उसने पूरा किया.

सबसे बड़ी बात यह है कि बनारस में बनारसी पंजा लेकर जीने वालों की तादाद बहुत ज्यादा है. लेकिन, इस तरह के दृश्य कम ही देखने को मिलते हैं. पवन की तरफ से बनाए गए वीडियो और फोटो को देखकर हर कोई अचरज में है.

यह भी पढ़ें: UP में ये एक काम नहीं हुआ तो लाखों कर्मचारियों को नहीं मिलेगा जनवरी का वेतन, जानिए CM का निर्देश

यह भी पढ़ें: सींगना गांव के लोग भगवान राम को कहते हैं मामा, श्रृंगी ऋषि के आश्रम में आने से होती है मनोकामना पूरी

Last Updated : Jan 10, 2024, 6:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.