वाराणसी: बनारस के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से वाराणसी से जीत हासिल कर बनारस के लोगों को 5 साल और विकास के सपने को आगे बढ़ाने का वक्त दे दिया है, लेकिन इन सबके बीच सबसे अहम सवाल यह है कि आखिर इतनी बड़ी जीत प्रधानमंत्री मोदी को बनारस से मिली तो मिली कैसे.
यह सवाल उठना इसलिए भी लाज़मी है, क्योंकि 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब पहली बार बनारस से जीतकर देश की सत्ता पर आसीन हुए तब बनारस के लोगों को उनसे उम्मीदें बहुत थीं. उम्मीदों पर प्रधानमंत्री मोदी ने खरा उतरने का भी प्रयास किया. 40 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का तोहफा बनारस को देकर विकास की गंगा बहा दी, तो क्या इन्हीं मुद्दों पर बनारस के लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी को ऐतिहासिक जीत दिलाई और 479000 से ज्यादा वोटों से पीएम मोदी ने बनारस से जीत हासिल की. इन्हीं सवालों का जवाब तलाशने की कोशिश ईटीवी भारत ने की और जाना कि आखिर इतनी बड़ी जीत पीएम मोदी को बनारस से कैसे मिली.
दरअसल, वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पसंदीदा जगह भगवान भोलेनाथ की नगरी काशी से उनका गहरा लगाव है. शायद यही वजह है कि प्रधानमंत्री मोदी ने बनारस में विकास की गंगा बहाने के साथ ही उस अद्भुत काम को कर दिखाया जो शायद नामुमकिन था, विश्वनाथ कॉरिडोर 500 करोड़ रुपये से ज्यादा के इस प्रोजेक्ट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल में न सिर्फ शुरू किया, बल्कि तेजी से काम भी आगे बढ़ रहा 250 से ज्यादा मकानों की खरीद-फरोख्त इन मकानों को गिराना और खाली जगह पर विश्वनाथ कॉरिडोर का भव्य रूप तैयार करना यह सब काम प्रधानमंत्री मोदी के शासनकाल में ही संभव हुआ. इसके अलावा 40000 करो रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और फिर इनका शुभारंभ प्रधानमंत्री मोदी ने अपने 5 साल के कार्यकाल में करके बनारस के लोगों को यह विश्वास दिलाया कि बनारस विकास की नई कहानी गढ़ रहा है.
इतना ही नहीं प्रधानमंत्री मोदी ने समय-समय पर बनारस से आध्यात्मिक और सामाजिक लगाओ भी रखा किसी की बेटी की शादी हो या बेटे का तिलक निमंत्रण जाने पर प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से एक लेटर जरूर पहुंचता था, जिसकी वजह से लोग प्रधानमंत्री मोदी से सीधे जुड़ते गए. प्रधानमंत्री मोदी ने अपना 68 वां जन्मदिन बनारस में मनाकर यह संदेश भी दिया कि वह प्रधानमंत्री के तौर पर बनारस नहीं आते बल्कि काशी के सांसद के रूप में हर दुख-सुख अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों के साथ बांटते हैं. इन छोटी-छोटी बातों से बनारस के लोग काफी प्रभावित हुए और हमने भी लोगों से जब बात की तो लोगों ने यही कहा कि बनारस में विकास हुआ विकास के नाम पर राजनीति नहीं हुई, सिर्फ काम हुआ और वह काम आज दिखाई पड़ रहा है, जिसकी वजह से बनारस के लोगों ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री मोदी को मौका दिया है.