वाराणसी: शिव की नगरी काशी में भोले के अवतार व प्रभु राम के अनन्य भक्त हनुमान जी भव्य शोभायात्रा निकाली गई. हनुमान ध्वजा प्रभात फेरी समिति की ओर से आयोजित 15 दिवसीय हनुमान ध्वजा प्रभात फेरी के चौथे दिन बुधवार को सुबह 6 बजे धर्म संघ में क्षेत्रपालेश्वर महादेव मंदिर में पूजन अर्चन के बाद हनुमान ध्वजा यात्रा निकाली गई. जिसमें शहर दक्षिणी के विधायक नीलकंठ तिवारी, बनारस के अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा, समाजसेवी प्रदीप तुलस्यान ने भक्तों को ध्वजा देकर यात्रा की शुरुआत की.
वहीं, इस यात्रा के आखिर में श्रद्धालुओं ने प्रभु के चरणों में ध्वजा को अर्पित करने के बाद सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया व आरती के उपरांत भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया. बता दें कि ध्वजा यात्रा रविंद्रपुरी, दुर्गाकुंड, त्रिदेव मंदिर होते हुए संकट मोचन मंदिर पहुंची, जहां भक्तों ने प्रभु के चरणों में ध्वजा अर्पित किया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप