वाराणासीः बड़ा लालपुर स्थित दीन दयाल हस्तकला संकुल सेंटर में 4 जनवरी से पांच दिवसीय पैकेजिंग प्रशिक्षण कोर्स चलाया जाएगा. इस पैकेजिंग प्रशिक्षण को सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ हरी झंडी दिखाएंगे. कोरोना काल में लघु उद्योगों को पहुंचे नुकसान की भरपाई के बाबत इस कोर्स की शुरुआत की जाएगी.
जनवरी से शुरू होगा पहला बैच
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस कोर्स की शुरुआत को चार जनवरी को हरी झंडी दिखाएंगे. इस कोर्स का पहला बैंच जनवरी से 1 मार्च तक चलाया जाएगा. इसके माध्यम से इन उत्पादों के लिए निर्यात की राह आसान हो जाएगी.
हैंडीक्राफ्ट उत्पाद बनेंगे अंतर्राष्ट्रीय व्यापार का हिस्सा
बनारस में बनने वाले छोटे उत्पाद अपनी प्राचीन और अद्भुत कला के लिए प्रसिद्ध है. इन्ही उत्पादों को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में उतारने और पैकेजिंग के साथ ब्रांडिंग के लिए मुंबई के इंडियन पैकेजिंग इंस्टीट्यूट के द्वारा कोर्स चलाये जाएंगे. इन उत्पादों का व्यापार करने वाले उद्यमियों को पांच दिनों में अपने उत्पाद को अंतर्राष्ट्रीय व्यापार का हिस्सा बनाने का मौका प्राप्त होगा.
छह माह पूर्व हुई थी कवायद
इस सम्बंध में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पैकेजिंग के निदेशक डॉ. तनवीर आलम ने कहा कि करीब छह माह पूर्व आत्मनिर्भर भारत के तहत बनारस में इस सेंटर की शुरुआत करने की योजना बनाई गई थी. उन्होंने कहा कि बनारस की कला की प्रसिद्धि दुनियाभर में मशहूर है और इसकी पैकेजिंग में इनकी क्षमता के आधार पर इस व्यवसाय को नई उड़ान मिलेगी.