ETV Bharat / state

First AC कंपार्टमेंट में 4 किलो विदेशी सोना लेकर आया तस्कर, DRI ने दबोचा - तीन तस्कर गिरफ्तार

वाराणसी DRI की टीम ने 3 किलो विदेशी सोने के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है. DRI वाराणसी द्वारा पकड़े गए सोने की कीमत करोड़ों रुपये है.

DRI की टीम ने विदेशी सोने के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया
DRI की टीम ने विदेशी सोने के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया
author img

By

Published : Apr 1, 2022, 9:03 PM IST

वाराणसी : राजस्व आसूचना निदेशालय (DRI) की वाराणसी यूनिट को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. DRI के अधिकारियों ने 4 किलो विदेशी सोने के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है. DRI की वाराणसी यूनिट ने इन तस्करों को गुवाहाटी से गिरफ्तार किया है.

मिली जानकारी के मुताबिक, 30 मार्च को DRI ने गुवाहाटी में 3 तस्करों को गिरफ्तार किया था. इसके बाद पूछताछ में DRI वाराणसी के सीनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर आनंद राय ने अपनी टीम के लेख राज, मुकुंद लाल सिंह और अनंत विक्रम द्विवेदी के साथ तस्करी गैंग के सरगना के पिता नंदलाल को पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से गिरफ्तार कर लिया. वहीं तस्करी गिरोह के एक अन्य सदस्य राजेश प्रजापति को DRI की टीम ने वाराणसी के कैंट इलाके में गिरफ्तार कर किया. DRI गुवाहाटी और वाराणसी की टीम ने अब तक कुल 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार किए तस्करों से बरामद हुआ सोना बिस्कुट के आकार में है. इस सोने की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 2.07 करोड़ रुपये आंकी गई है. डीआरआई के अधिकारियों ने बताया कि तस्करी गैंग का सरगना गुवाहाटी से पकड़ा गया है. इसके अन्य साथियों को भी पकड़ा गया है, सभी से पूछताछ जारी है. इस गैंग के मुख्य सरगना के पिता को पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से 3 किलो विदेशी सोने के साथ गिरफ्तार किया गया है.

डीआरआई के सीनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर आनंद राय ने बताया कि तस्कर गिरोह के सरगना का पिता नंदलाल दुरंतो एक्सप्रेस से कोलकाता से राजस्थान विदेशी सोना लेकर जा रहा था. उसे जब गिरफ्तार किया गया, तो वह दुरंतो एक्सप्रेस के एसी फर्स्ट क्लास के कोच में यात्रा कर रहा था.

पकड़े गए तस्करी गैंग के सभी सदस्यों से जानकारी जुटाई जा रही है. तस्करों को पकड़ने वाली टीम में सीनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर आनंद राय, लेख राज, मुकुंद लाल सिंह, अनंत विक्रम द्विवेदी खुफिया अधिकारी DRI वाराणसी ने मुख्य भूमिका निभाई है.

इसे पढ़ें- मजबूत होगी STF और ATS, योगी सरकार ने 5381 नये पदों को दी मंजूरी

वाराणसी : राजस्व आसूचना निदेशालय (DRI) की वाराणसी यूनिट को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. DRI के अधिकारियों ने 4 किलो विदेशी सोने के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है. DRI की वाराणसी यूनिट ने इन तस्करों को गुवाहाटी से गिरफ्तार किया है.

मिली जानकारी के मुताबिक, 30 मार्च को DRI ने गुवाहाटी में 3 तस्करों को गिरफ्तार किया था. इसके बाद पूछताछ में DRI वाराणसी के सीनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर आनंद राय ने अपनी टीम के लेख राज, मुकुंद लाल सिंह और अनंत विक्रम द्विवेदी के साथ तस्करी गैंग के सरगना के पिता नंदलाल को पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से गिरफ्तार कर लिया. वहीं तस्करी गिरोह के एक अन्य सदस्य राजेश प्रजापति को DRI की टीम ने वाराणसी के कैंट इलाके में गिरफ्तार कर किया. DRI गुवाहाटी और वाराणसी की टीम ने अब तक कुल 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार किए तस्करों से बरामद हुआ सोना बिस्कुट के आकार में है. इस सोने की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 2.07 करोड़ रुपये आंकी गई है. डीआरआई के अधिकारियों ने बताया कि तस्करी गैंग का सरगना गुवाहाटी से पकड़ा गया है. इसके अन्य साथियों को भी पकड़ा गया है, सभी से पूछताछ जारी है. इस गैंग के मुख्य सरगना के पिता को पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से 3 किलो विदेशी सोने के साथ गिरफ्तार किया गया है.

डीआरआई के सीनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर आनंद राय ने बताया कि तस्कर गिरोह के सरगना का पिता नंदलाल दुरंतो एक्सप्रेस से कोलकाता से राजस्थान विदेशी सोना लेकर जा रहा था. उसे जब गिरफ्तार किया गया, तो वह दुरंतो एक्सप्रेस के एसी फर्स्ट क्लास के कोच में यात्रा कर रहा था.

पकड़े गए तस्करी गैंग के सभी सदस्यों से जानकारी जुटाई जा रही है. तस्करों को पकड़ने वाली टीम में सीनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर आनंद राय, लेख राज, मुकुंद लाल सिंह, अनंत विक्रम द्विवेदी खुफिया अधिकारी DRI वाराणसी ने मुख्य भूमिका निभाई है.

इसे पढ़ें- मजबूत होगी STF और ATS, योगी सरकार ने 5381 नये पदों को दी मंजूरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.