ETV Bharat / state

वाराणसी DM ने UPPCL के परियोजना प्रबंधक, AE और JE पर कार्रवाई की संतुस्ति की - यूपीपीसीएल

यूपी के वाराणसी में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने यूपीपीसीएल के परियोजना प्रबंधक, ऐई व जेई को तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने हेतु शासन से संस्तुति की है. इसके साथ ही संबंधित ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट किए जाने के साथ ही उससे धनराशि की रिकवरी आरसी काटकर किए जाने का भी निर्देश दिया है.

वाराणसी DM
वाराणसी DM
author img

By

Published : Dec 7, 2021, 9:38 PM IST

वाराणसी: जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने यूपीपीसीएल के परियोजना प्रबंधक, ऐई व जेई को तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने हेतु शासन से संस्तुति की है. यह कार्रवाई उन्होंने डॉ संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में निर्माणाधीन सिंथेटिक प्लेग्राउंड कार्य में लापरवाही बरतने के कारण की. इसके साथ ही संबंधित ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट किए जाने के साथ ही उससे धनराशि की रिकवरी आरसी काटकर किए जाने का भी निर्देश दिया है. उन्होंने यूपीपीसीएल के एमडी को 3 दिन के अंदर वाराणसी आकर कार्यो का स्थलीय निरीक्षण करने हेतु भी कहा है.


दरअसल, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा मंगलवार को अपने कैंप कार्यालय में निर्माणाधीन विकास परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने राजकीय निर्माण निगम के अभियंताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि सीर गोवर्धन में निर्माणाधीन कार्य युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर तत्काल पूरा कराएं. इसका प्रधानमंत्री के आगामी दौरे के दौरान लोकार्पण होना है.

उन्होंने लोक निर्माण विभाग सहित अन्य कार्रवाई संस्थाओं को सड़कों को पूरी तरह गड्ढा मुक्त किए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता न बरती जाए. स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को भी उन्होंने अपने निर्माणाधीन कार्यों को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा कराए जाने का निर्देश दिया.

इसे भी पढ़ें- बाहुबली अतीक अहमद के भाई अशरफ पर हत्या के मामले में आरोप तय

वाराणसी: जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने यूपीपीसीएल के परियोजना प्रबंधक, ऐई व जेई को तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने हेतु शासन से संस्तुति की है. यह कार्रवाई उन्होंने डॉ संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में निर्माणाधीन सिंथेटिक प्लेग्राउंड कार्य में लापरवाही बरतने के कारण की. इसके साथ ही संबंधित ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट किए जाने के साथ ही उससे धनराशि की रिकवरी आरसी काटकर किए जाने का भी निर्देश दिया है. उन्होंने यूपीपीसीएल के एमडी को 3 दिन के अंदर वाराणसी आकर कार्यो का स्थलीय निरीक्षण करने हेतु भी कहा है.


दरअसल, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा मंगलवार को अपने कैंप कार्यालय में निर्माणाधीन विकास परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने राजकीय निर्माण निगम के अभियंताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि सीर गोवर्धन में निर्माणाधीन कार्य युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर तत्काल पूरा कराएं. इसका प्रधानमंत्री के आगामी दौरे के दौरान लोकार्पण होना है.

उन्होंने लोक निर्माण विभाग सहित अन्य कार्रवाई संस्थाओं को सड़कों को पूरी तरह गड्ढा मुक्त किए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता न बरती जाए. स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को भी उन्होंने अपने निर्माणाधीन कार्यों को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा कराए जाने का निर्देश दिया.

इसे भी पढ़ें- बाहुबली अतीक अहमद के भाई अशरफ पर हत्या के मामले में आरोप तय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.