वाराणसी : वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस को 518 नये रिक्रूट कांस्टेबल मिले हैं. पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश (Police Commissioner A Satish Ganesh) ने बताया कि इन नये रिक्रूट कांस्टेबल्स को थानों पर पुलिसिंग की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाएगी. इनमें 417 पुरुष और 101 महिला कांस्टेबल हैं, जो वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस को मिले हैं.
वहीं, पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बताया कि नए रिक्रूट आरक्षियों का थानों पर व्यवहारिक प्रशिक्षण के लिए आवंटन हुआ है. बुधवार को वाराणसी नगर पुलिस परिवार को 417 पुरुष एवं 101 महिला कांस्टेबल अलाट हुए हैं. इनको विभिन्न थानों को आवंटित किया गया है. इनके आने से शहर की कानून व्यवस्था में और सुधार आएगा. पुलिस परिवार में हम अपने नए साथियों का स्वागत करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं.
इसे भी पढ़ेंः लेडी कांस्टेबल 'रिवॉल्वर रानी' की पुलिस ड्यूटी से छुट्टी, रातोंरात बन गई थी 'स्टार'
वहीं, उन्होंने बताया कि सभी 518 नये रिक्रूट्स को वाराणसी कमिश्नरेट के विभिन्न थानों पर पुलिसिंग की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के लिए तैनात किया जाएगा. उनके थानों में ड्यूटी के बारे में विस्तृत दिशा-निर्देश अलग से सभी थाना प्रभारियों को भेज दिये गए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप