वाराणसी: दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में जलसे में शामिल लोगों की कोरोना से हुई मौत के बाद पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है. इनमें से 200 लोगों को अब तक दिल्ली में क्वारेन्टाइन किया गया है. जिनमें वाराणसी के 8 लोग शामिल हैं. चार वाराणसी के, एक मिर्जापुर और बाकी तीन अन्य आसपास के जनपदों के हैं.
जलसे में शामिल हुए इन लोगों में से पांच लोगों से प्रशासनिक अधिकारियों का संपर्क हो गया. पाचों संदिग्ध दिल्ली में 14 दिनों के क्वॉरेंटाइन पीरियड में भेजे जा चुके हैं, जबकि तीन अन्य से संपर्क की कोशिश की जा रही है.
इन सबके बीच बनारस में लॉकडाउन के दौरान प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लेने सीएम योगी एक या दो दिनों में वाराणसी पहुंच सकते हैं, जिसे लेकर अधिकारी तैयारियों में जुटे हैं. वाराणसी प्रशासन ने सिटी कमांड कंट्रोल रूम को अब फुल कमांड कंट्रोल रूम के रूप में स्थापित कर दिया है जहां 1077 पर कॉल करके इस आपदा से जुड़ी हर जानकारी और समस्याओं के बारे में बात की जा सकती है.
इसके अलावा प्राइवेट क्लिनिक और सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवा भी शुरू करने के आदेश दिए जा चुके हैं. नगर निगम ने लोगों के मन में बैठे डर और भ्रांतियों को दूर करने के लिए फोन के जरिए डॉक्टर से कॉलिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई है. इसके लिए सरकारी डॉक्टर्स की की टीम 3 घंटे की शिफ्ट में सुबह 11 बजे से सायं 5 बजे तक बैठेगी. इस दौरान कोई भी व्यक्ति कोरोना के संबंध में इन डॉक्टर्स से 8081924276 नंबर पर फोन या व्हाट्सअप्प पर वीडियो कॉल करके सलाह ले सकता है.