वाराणसी: 29 अगस्त को जनपद वलसाड़ (गुजरात) के थाना नाला पोण्डा स्थित मोहल्ला मोटा पोण्डा निवासी इंद्रजीत गौतम अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर राज्य के ही जनपद नौसारी थाना क्षेत्र में शव को फेंक कर भाग गया था. इस संबंध में थाना चिकली पर विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत हुआ, जिसमें अभियुक्त इंद्रजीत फरार चल रहा था. बहरहाल, अब नौसारी क्राइम ब्रांच और यूपी एसटीएफ ने वाराणसी से गिरफ्तार कर लिया है.
नौसारी पुलिस और क्राइम ब्रांच को अभियुक्त इंद्रजीत के वाराणसी में होने की सूचना प्राप्त हुई. नौसारी क्राइम ब्रांच ने प्राप्त सूचना के आधार पर उत्तर प्रदेश एसटीएफ से सहयोग मांगा. यूपी एसटीएफ के वाराणसी इकाई के उप निरीक्षक आलोक सिंह के नेतृत्व में एक टीम नौसारी क्राइम ब्रांच के साथ कार्रवाई में सहयोग कर रही थी. 9 अक्टूबर को अभियुक्त इंद्रजीत गौतम को वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया गया.
पूछताछ में अभियुक्त इंद्रजीत गौतम ने एसटीएफ को बताया कि जनपद वलसाड़ (गुजरात) में वह एक कलर बनाने वाली कंपनी में काम करता था. वह अपनी पत्नी और चार पुत्रियों के साथ थाना नाला पोंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत मोटा पोंडा में रहता था. उसे इस बात का शक था कि उसकी पत्नी के अवैध संबंध किसी स्थानीय व्यक्ति से हैं. इसी शंका के कारण उसने 29 अगस्त 2021 को अपनी पत्नी की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर एक प्लास्टिक के ड्रम में छिपा दिया था और 1 सितंबर 2021 को अपने स्थानीय साथी राकेश भाई, मंगू भाई पटेल एवं बल्लभ भाई, मनू भाई की मदद से जनपद नौसारी के थाना चिकली क्षेत्र में शव फेंक दिया था.
इसे भी पढ़ें-मनीष हत्याकांडः फरार आरोपी छह पुलिसकर्मियों पर बढ़ाया गया इनाम, 25 हजार से किया गया 1 लाख
एसटीएफ ने बताया कि इसके बाद इंद्रजीत गौतम अपने गांव आकर परिजनों से झूठ बोल दिया कि उसकी पत्नी किसी के साथ कहीं चली गई है. तभी से वह छिप कर रहा था. गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.