ETV Bharat / state

मुख्तार और अफजाल की सजा पर बोले सीएम योगी, अब कोई माफिया सीना तानकर नहीं चलेगा - वाराणसी की खबरें

माफिया मुख्तार अंसारी और उनके सांसद भाई अफजाल अंसारी को कोर्ट ने सजा सुनाई है. अंसारी ब्रदर्स की सजा पर सीएम योगी ने सधी हुई प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अब कोई माफिया सीना तान कर नहीं चलेगा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
author img

By

Published : Apr 29, 2023, 6:01 PM IST

वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्तार अंसारी और अफजाल अंसारी पर आए 16 साल पुराने गैंगस्टर के मामले में फैसले के बाद खुले मंच से प्रतिक्रिया दी. शनिवार को नगर निकाय चुनाव को लेकर वाराणसी में प्रबुद्ध जन सम्मेलन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सीधे-सीधे माफिया राज खत्म करने का ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा कि अब काशी में कोई माफिया या अपराधी सीना तान कर नहीं चल सकता है. सीना तानकर सिर्फ सभ्य समाज के लोग चलेंगे, माफिया और पेशेवर अपराधी नहीं. अब कोई माफिया सीना तान कर किसी नंदकिशोर रुंगटा का अपहरण नहीं कर सकता है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले.

मुख्तार अंसारी और उसके भाई अफजाल अंसारी को व्यापारी नंदकिशोर रूंगटा के अपहरण और कृष्णानंद राय मर्डर केस में लगाए गए गैंगस्टर मामले में सजा मिली है. कोयला व्यापारी नंदकिशोर रूंगटा का अपहरण 1997 में हुआ था. वह वाराणसी के ही भेलूपुर क्षेत्र के जवाहर नगर के रहने वाले थे.

वाराणसी में सरोजा पैलेस में आयोजित प्रबुद्ध जन सम्मेलन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोई माफिया या अपराधी अब काशी में किसी से गुंडा टैक्स नहीं वसूल सकता है. कोई माफिया या अपराधी सीना तान कर यूपी में या काशी में नहीं चल सकता है. यह नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है और यहां पर सीना तान कर सिर्फ और सिर्फ सभ्य समाज के लोग चलेंगे ना कि अपराधी और माफिया. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पेशेवर अपराधियों और माफियाओं के गले में कानून की तख्ती जरूर लटकी हुई दिखाई देगी.

सभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रबुद्ध जनों से घरों से निकलकर खुद वोट देने और लोगों को प्रेरित करने की अपील की. इस सभा में सीएम योगी ने सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि इन्वेस्टर्स समिट के बाद 35 लाख करोड़ रुपए का निवेश उत्तर प्रदेश में आने वाला है. जिसमें एक करोड़ युवाओं को सीधा रोजगार मिलेगा . सीएम ने कहा कि जब भी चुनावों की घोषणा होती है तो कोविड-19 पांव पसारने लगता है और विपक्ष को मुद्दा मिल जाता है कि कोरोना बढ़ रहा है. उन्होंने बताया कि कोविड महामारी से निपटने के लिे केंद्र और प्रदेश सरकार ने मिलकर हर किसी को वैक्सीन से कवर किया. इस कारण अब पॉजिटिव केस कम आ रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी की सरकार ने तुष्टीकरण नहीं बल्कि सशक्तिकरण पर ध्यान दिया है और उत्तर प्रदेश में कोई व्यापारी अब रंगदारी नहीं देता है. आज उत्तर प्रदेश को विकास प्रदेश के रूप में जाना जाता है.

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का चुनावी दौरा, बोले- डबल इंजन सरकार को विकास के लिए चाहिए एक नया इंजन

वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्तार अंसारी और अफजाल अंसारी पर आए 16 साल पुराने गैंगस्टर के मामले में फैसले के बाद खुले मंच से प्रतिक्रिया दी. शनिवार को नगर निकाय चुनाव को लेकर वाराणसी में प्रबुद्ध जन सम्मेलन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सीधे-सीधे माफिया राज खत्म करने का ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा कि अब काशी में कोई माफिया या अपराधी सीना तान कर नहीं चल सकता है. सीना तानकर सिर्फ सभ्य समाज के लोग चलेंगे, माफिया और पेशेवर अपराधी नहीं. अब कोई माफिया सीना तान कर किसी नंदकिशोर रुंगटा का अपहरण नहीं कर सकता है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले.

मुख्तार अंसारी और उसके भाई अफजाल अंसारी को व्यापारी नंदकिशोर रूंगटा के अपहरण और कृष्णानंद राय मर्डर केस में लगाए गए गैंगस्टर मामले में सजा मिली है. कोयला व्यापारी नंदकिशोर रूंगटा का अपहरण 1997 में हुआ था. वह वाराणसी के ही भेलूपुर क्षेत्र के जवाहर नगर के रहने वाले थे.

वाराणसी में सरोजा पैलेस में आयोजित प्रबुद्ध जन सम्मेलन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोई माफिया या अपराधी अब काशी में किसी से गुंडा टैक्स नहीं वसूल सकता है. कोई माफिया या अपराधी सीना तान कर यूपी में या काशी में नहीं चल सकता है. यह नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है और यहां पर सीना तान कर सिर्फ और सिर्फ सभ्य समाज के लोग चलेंगे ना कि अपराधी और माफिया. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पेशेवर अपराधियों और माफियाओं के गले में कानून की तख्ती जरूर लटकी हुई दिखाई देगी.

सभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रबुद्ध जनों से घरों से निकलकर खुद वोट देने और लोगों को प्रेरित करने की अपील की. इस सभा में सीएम योगी ने सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि इन्वेस्टर्स समिट के बाद 35 लाख करोड़ रुपए का निवेश उत्तर प्रदेश में आने वाला है. जिसमें एक करोड़ युवाओं को सीधा रोजगार मिलेगा . सीएम ने कहा कि जब भी चुनावों की घोषणा होती है तो कोविड-19 पांव पसारने लगता है और विपक्ष को मुद्दा मिल जाता है कि कोरोना बढ़ रहा है. उन्होंने बताया कि कोविड महामारी से निपटने के लिे केंद्र और प्रदेश सरकार ने मिलकर हर किसी को वैक्सीन से कवर किया. इस कारण अब पॉजिटिव केस कम आ रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी की सरकार ने तुष्टीकरण नहीं बल्कि सशक्तिकरण पर ध्यान दिया है और उत्तर प्रदेश में कोई व्यापारी अब रंगदारी नहीं देता है. आज उत्तर प्रदेश को विकास प्रदेश के रूप में जाना जाता है.

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का चुनावी दौरा, बोले- डबल इंजन सरकार को विकास के लिए चाहिए एक नया इंजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.