वाराणसी: क्षय रोग से ग्रसित बच्चों को गोद लेकर उन्हें दवा खिलाने और पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने की मुहिम के अंतर्गत उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपने एक दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान कमिश्नरी ऑडिटोरियम में उपस्थित बच्चों को पौष्टिक आहार का किट प्रदान किया. ऑडिटोरियम में करीब 200 बच्चे उपस्थित रहे.
राज्यपाल ने अपने हाथों बच्चों को प्रतीकात्मक किट प्रदान किया. किट में गुड़, मूंगफली, भुना हुआ चना, बोर्नविटा आदि रहा. राज्यपाल ने बच्चों के माता-पिता को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी जिम्मेदारी है कि बच्चों को समय से दवा तथा पौष्टिक आहार खिलाएं. उन्होंने लड़का और लड़की में फर्क न करने की सलाह देते हुए कहा कि ये माता-पिता की जिम्मेदारी है कि उनका समान रूप से ध्यान रखें.
इसके पहले राज्यपाल आनंदीबेन ने संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय और महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के दीक्षांत कार्यक्रम में शिरकत की. बनारस में राज्यपाल कई सामाजिक कार्यक्रमों में हमेशा शामिल होती रहती हैं. इसके पहले भी उन्होंने गोद भराई व अन्य कई कार्यक्रमों में शिरकत करते हुए माता-पिता को बच्चों की बेहतर परवरिश की सीख दी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप