ETV Bharat / state

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने क्षय रोग पीड़ित बच्चों को दिया पौष्टिक आहार, माता-पिता को दी ये सलाह

वाराणसी के एक दिवसीय दौरे पर रहीं यूपी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल. क्षय रोग से ग्रसित बच्चों को गोद में लेकर राज्यपाल ने दिया किट. संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय और महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के दीक्षांत कार्यक्रम में भी राज्यपाल ने किया शिरकत.

यूपी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
यूपी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
author img

By

Published : Jan 4, 2022, 12:59 PM IST

वाराणसी: क्षय रोग से ग्रसित बच्चों को गोद लेकर उन्हें दवा खिलाने और पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने की मुहिम के अंतर्गत उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपने एक दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान कमिश्नरी ऑडिटोरियम में उपस्थित बच्चों को पौष्टिक आहार का किट प्रदान किया. ऑडिटोरियम में करीब 200 बच्चे उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें- 'मैं लड़की हूं लड़ सकती हूं' मैराथन में यूं भरभराकर गिरी लड़कियां, कांग्रेस नेत्री ने दिया ये बेतुका बयान


राज्यपाल ने अपने हाथों बच्चों को प्रतीकात्मक किट प्रदान किया. किट में गुड़, मूंगफली, भुना हुआ चना, बोर्नविटा आदि रहा. राज्यपाल ने बच्चों के माता-पिता को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी जिम्मेदारी है कि बच्चों को समय से दवा तथा पौष्टिक आहार खिलाएं. उन्होंने लड़का और लड़की में फर्क न करने की सलाह देते हुए कहा कि ये माता-पिता की जिम्मेदारी है कि उनका समान रूप से ध्यान रखें.

इसके पहले राज्यपाल आनंदीबेन ने संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय और महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के दीक्षांत कार्यक्रम में शिरकत की. बनारस में राज्यपाल कई सामाजिक कार्यक्रमों में हमेशा शामिल होती रहती हैं. इसके पहले भी उन्होंने गोद भराई व अन्य कई कार्यक्रमों में शिरकत करते हुए माता-पिता को बच्चों की बेहतर परवरिश की सीख दी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: क्षय रोग से ग्रसित बच्चों को गोद लेकर उन्हें दवा खिलाने और पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने की मुहिम के अंतर्गत उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपने एक दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान कमिश्नरी ऑडिटोरियम में उपस्थित बच्चों को पौष्टिक आहार का किट प्रदान किया. ऑडिटोरियम में करीब 200 बच्चे उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें- 'मैं लड़की हूं लड़ सकती हूं' मैराथन में यूं भरभराकर गिरी लड़कियां, कांग्रेस नेत्री ने दिया ये बेतुका बयान


राज्यपाल ने अपने हाथों बच्चों को प्रतीकात्मक किट प्रदान किया. किट में गुड़, मूंगफली, भुना हुआ चना, बोर्नविटा आदि रहा. राज्यपाल ने बच्चों के माता-पिता को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी जिम्मेदारी है कि बच्चों को समय से दवा तथा पौष्टिक आहार खिलाएं. उन्होंने लड़का और लड़की में फर्क न करने की सलाह देते हुए कहा कि ये माता-पिता की जिम्मेदारी है कि उनका समान रूप से ध्यान रखें.

इसके पहले राज्यपाल आनंदीबेन ने संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय और महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के दीक्षांत कार्यक्रम में शिरकत की. बनारस में राज्यपाल कई सामाजिक कार्यक्रमों में हमेशा शामिल होती रहती हैं. इसके पहले भी उन्होंने गोद भराई व अन्य कई कार्यक्रमों में शिरकत करते हुए माता-पिता को बच्चों की बेहतर परवरिश की सीख दी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.