ETV Bharat / state

वाराणसी को मिले 25 नए चिकित्सक, चिकित्सालयों और स्वास्थ्य केंद्रों में होगी तैनाती - प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

उत्तर प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत वाराणसी जिला चिकित्सालय सहित विभिन्न शहरी सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 25 नए चिकित्सकों की तैनाती का फैसला किया है. यहां विशेषज्ञ एवं सामान्य चिकित्सकों के पद रिक्त थे.

etv bharat
जनपद को मिले 25 नए चिकित्सक
author img

By

Published : Jul 27, 2022, 12:16 PM IST

वाराणसीः राज्य सरकार ने जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करने के लिए बड़ी पहल की है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के तहत जनपद को 25 चिकित्सक प्राप्त हुए हैं. इससे जिले की चिकित्सा व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जा सकेगा. ये सभी चिकित्सक जल्द ही जिले के चिकित्सालयों और स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात किए जाएंगे. जिले के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी है. इससे इलाज के लिए आमजन को काफी सुविधा होगी.

जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने इस बारे में बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के लिए जिला चिकित्सालय सहित विभिन्न शहरी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर विशेषज्ञ एवं सामान्य चिकित्सकों के पद रिक्त थे. इससे चिकित्सकीय कार्यों में लगातार समस्याएं उत्पन्न हो रही थीं. इस समस्या को दूर करने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से जिला स्वास्थ्य समिति के जरिए 25 चिकित्सक नियुक्त किए गए हैं. इसमें 4 स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, एक जनरल फिजीशियन, एक एनेस्थेटिस्ट, एक नेत्र सर्जन और शेष सामान्य चिकित्सक शामिल हैं.

ये भी पढ़े...परिवहन विभाग ने बढ़ाई एकमुश्त समाधान योजना की अवधि, अब 26 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन

जानकारी के अनुसार, यह सभी विशेषज्ञ और सामान्य चिकित्सक एसएसपीजी मंडलीय चिकित्सालय कबीरचौरा, पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय पाण्डेयपुर, लाल बहादुर शास्त्री जिला चिकित्सालय रामनगर, सीएचसी काशी विद्यापीठ, शिवपुर, दुर्गाकुंड, चोलापुर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजघाट, अशफाक़ नगर, भेलूपुर, कैंटोमेंट, चौकाघाट, दुर्गाकुंड, जैतपुरा, माधोपुर, मँड़ुआडीह, अर्दली बाजार और सदर बाजार में नियुक्त किए जाएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसीः राज्य सरकार ने जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करने के लिए बड़ी पहल की है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के तहत जनपद को 25 चिकित्सक प्राप्त हुए हैं. इससे जिले की चिकित्सा व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जा सकेगा. ये सभी चिकित्सक जल्द ही जिले के चिकित्सालयों और स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात किए जाएंगे. जिले के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी है. इससे इलाज के लिए आमजन को काफी सुविधा होगी.

जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने इस बारे में बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के लिए जिला चिकित्सालय सहित विभिन्न शहरी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर विशेषज्ञ एवं सामान्य चिकित्सकों के पद रिक्त थे. इससे चिकित्सकीय कार्यों में लगातार समस्याएं उत्पन्न हो रही थीं. इस समस्या को दूर करने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से जिला स्वास्थ्य समिति के जरिए 25 चिकित्सक नियुक्त किए गए हैं. इसमें 4 स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, एक जनरल फिजीशियन, एक एनेस्थेटिस्ट, एक नेत्र सर्जन और शेष सामान्य चिकित्सक शामिल हैं.

ये भी पढ़े...परिवहन विभाग ने बढ़ाई एकमुश्त समाधान योजना की अवधि, अब 26 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन

जानकारी के अनुसार, यह सभी विशेषज्ञ और सामान्य चिकित्सक एसएसपीजी मंडलीय चिकित्सालय कबीरचौरा, पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय पाण्डेयपुर, लाल बहादुर शास्त्री जिला चिकित्सालय रामनगर, सीएचसी काशी विद्यापीठ, शिवपुर, दुर्गाकुंड, चोलापुर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजघाट, अशफाक़ नगर, भेलूपुर, कैंटोमेंट, चौकाघाट, दुर्गाकुंड, जैतपुरा, माधोपुर, मँड़ुआडीह, अर्दली बाजार और सदर बाजार में नियुक्त किए जाएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.