वाराणसीः यूपी में भले ही कड़ाके की ठंड पड़ रही है, मगर सियासी माहौल पूरी तरह गर्म है. विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) के आगाज के साथ ही तमाम राजनीतिक पार्टियां अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतार रही हैं. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra modi) के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास गुट ने भी अपने प्रत्याशी को उतारा है. भाजपा के गढ़ कहे जाने वाले कैंट विधानसभा वाराणसी से लोजपा ने अधिवक्ता अरुण कुमार ओझा को प्रत्याशी बनाया है.
ETV भारत से खास बातचीत करते हुए लोजपा प्रत्याशी अरुण कुमार ओझा (LJP candidate Arun Kumar Ojha) ने कहा कि महंगाई हमारा मुद्दा होगा. ईंधन तेल से लेकर सभी प्रकार के तेलों की कीमत बढ़ रही है और महंगाई चरम पर है. मिडिल क्लास और गरीब परेशान हैं. मध्यमवर्ग की आय का साधन भी नहीं बढ़ रहा है. सरकार अभी तक जीएसटी को भी सेट नहीं कर पाई. महंगाई का आलम है कि कच्चे तेल की कीमत न्यूनतम स्तर पर थी फिर भी पेट्रोल की कीमत बढ़ती जा रही है.
यह भी पढ़ें- यूपी में योगी हैं उपयोगी, बीजेपी का कैंपेन सॉन्ग लॉन्च
लोजपा रामविलास गुट के महासचिव ने बताया कि सरकार जनता का पैसा लूट रही है. रोड से विकास नहीं होता. कैंट विधानसभा में हमारी लड़ाई भाजपा से हैं. कांग्रेस की स्थिति आप देख ही रहे हैं, सपा का कोई जनाधार नहीं है. हमारी पार्टी पूरे उत्तर प्रदेश में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. अब तक 30 से अधिक प्रत्याशी घोषित हो चुके हैं.
अरुण कुमार ओझा ने बताया कि जैसा चुनाव का माहौल रहेगा राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (LJP President Chirag Paswan) प्रचार करने जरूर आएंगे. यहां पर प्रचार करने आना ही आना है. खुद को पीएम मोदी के हनुमान कहने वाले चिराग पासवान उनके संसदीय क्षेत्र में प्रचार करेंगे. भक्त अगर भगवान को मान सकता है तो उनके गलत करने पर उनका विरोध भी कर सकता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप