ETV Bharat / state

पीएम मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी ने बनारस में डाला डेरा, संत रविदास के दर पर भी पहुंचे - पीएम मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सभी पार्टियों ने पूरी ताकत लगी दी है. विधानसभा चुनाव का पहला औऱ दूसरा चरण समाप्त हो चुका है. तीसरा चरण 20 फरवरी को है. वहीं, पीएम मोदी के भाई पंकज मोदी ने वाराणसी में अपना डेरा डाल दिया है.

पीएम मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी
पीएम मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी
author img

By

Published : Feb 17, 2022, 10:11 AM IST

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी भी देखने को मिल रही है. हालांकि पीएम मोदी अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में भी प्रचार के लिए जा रहे हैं. इस वजह से शायद उत्तर प्रदेश में वह पूरा वक्त नहीं दे पा रहे, लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में उनके छोटे भाई पंकज मोदी वाराणसी उनके संसदीय क्षेत्र में लगातार लोगों से संपर्क करते हुए चुनावी माहौल में एक अलग ही मिजाज बनाने में जुटे हुए हैं.

दअरसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी बीते कुछ दिनों से वाराणसी में ही हैं. पिछले दिनों उन्होंने कबीर मठ में जाकर वहां के महंत से मुलाकात की और संत कबीर को नमन ने किया. इस दौरान उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर से लेकर अन्य मंदिरों में दर्शन-पूजन किया. कई लोगों से मुलाकात के साथ बनारस के प्रतिष्ठित लोगों से भी मुलाकात का क्रम लगातार जारी है.

पंकज मोदी
पंकज मोदी

यह भी पढ़ें: अगर 1947 में मोदी पीएम होते तो करतारपुर साहिब, ननकाना साहिब भारत में होते: शाह

इस क्रम में बुधवार को संत रविदास की जयंती के मौके पर पंकज मोदी शाम को संत रविदास जन्मस्थली पर पहुंचे. सीर गोवर्धन स्थित संत रविदास जन्मस्थली पर पहले उन्होंने संत रविदास के चरणों में नमन किया और उसके बाद संत रविदास धर्म के प्रमुख संत निरंजन दास से मिलकर उनका आशीर्वाद भी प्राप्त किया. पंकज मोदी के साथ बनारस के कई प्रतिष्ठित लोग लगातार अलग-अलग हिस्सों में उन्हें लेकर जा रहे हैं. बनारस के विकास के साथ देश में हुए बदलाव और अन्य मुद्दे पर पंकज मोदी लोगों से चर्चा भी कर रहे हैं, यानी कुल मिलाकर बनारस में चुनावी माहौल के बीच पीएम मोदी के भाई काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी भी देखने को मिल रही है. हालांकि पीएम मोदी अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में भी प्रचार के लिए जा रहे हैं. इस वजह से शायद उत्तर प्रदेश में वह पूरा वक्त नहीं दे पा रहे, लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में उनके छोटे भाई पंकज मोदी वाराणसी उनके संसदीय क्षेत्र में लगातार लोगों से संपर्क करते हुए चुनावी माहौल में एक अलग ही मिजाज बनाने में जुटे हुए हैं.

दअरसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी बीते कुछ दिनों से वाराणसी में ही हैं. पिछले दिनों उन्होंने कबीर मठ में जाकर वहां के महंत से मुलाकात की और संत कबीर को नमन ने किया. इस दौरान उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर से लेकर अन्य मंदिरों में दर्शन-पूजन किया. कई लोगों से मुलाकात के साथ बनारस के प्रतिष्ठित लोगों से भी मुलाकात का क्रम लगातार जारी है.

पंकज मोदी
पंकज मोदी

यह भी पढ़ें: अगर 1947 में मोदी पीएम होते तो करतारपुर साहिब, ननकाना साहिब भारत में होते: शाह

इस क्रम में बुधवार को संत रविदास की जयंती के मौके पर पंकज मोदी शाम को संत रविदास जन्मस्थली पर पहुंचे. सीर गोवर्धन स्थित संत रविदास जन्मस्थली पर पहले उन्होंने संत रविदास के चरणों में नमन किया और उसके बाद संत रविदास धर्म के प्रमुख संत निरंजन दास से मिलकर उनका आशीर्वाद भी प्राप्त किया. पंकज मोदी के साथ बनारस के कई प्रतिष्ठित लोग लगातार अलग-अलग हिस्सों में उन्हें लेकर जा रहे हैं. बनारस के विकास के साथ देश में हुए बदलाव और अन्य मुद्दे पर पंकज मोदी लोगों से चर्चा भी कर रहे हैं, यानी कुल मिलाकर बनारस में चुनावी माहौल के बीच पीएम मोदी के भाई काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.