वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को वाराणसी के बड़ागांव पहुंचे. यहां उन्होंने पिंडरा विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. अवधेश सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम योगी ने अपने संबोधन में सपा-बसपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कृष्णानंद राय की हत्या हुई थी. अपराधी अपराध करके खुले आम घूमते थे, आज व्हील चेयर पर दिखते हैं.
बता दें कि गुरुवार को वाराणसी के बड़ागांव स्थित बलदेव पीजी कालेज में सीएम योगी की जनसभा हुई. यहां उन्होंने पिंडरा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी डॉ. अवधेश सिंह के लिए जनता से समर्थन मांगा. सीएम योगी को सुनने के लिए जनसभा में हजारों की संख्या उनके समर्थक पहुंचे. जनसभा में बुलडोजर पर चढ़कर समर्थक सीएम योगी को सुन रहे थे. इस दौरान सीएम योगी विपक्षी दलों और माफियाओं पर जमकर बरसे.
इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि गरीबों का पैसा हड़पने वाले और विकास कार्य में अड़ंगा डालने वाले पेशेवर माफिया, डकैत और अपराधियों को संरक्षण देने वालों के लिए बुल्डोजर बड़ा उपयोगी होता है. विधायक कृष्णानंद राय की जब हत्या हुई थी तो सपा की सरकार थी. उस वक्त सपा, बसपा कांग्रेस सब मौन थे. जो माफिया उनकी हत्या के लिए जिम्मदार था, उन्हें तीनों दलों ने बड़ा संरक्षण दिया. अपराधी अपराध करके खुले आम घूमते थे, आज व्हील चेयर पर दिखते हैं.
यह भी पढ़ें- राजनेताओं का आज का कार्यक्रम, जानें कौन कहां करेगा प्रचार
सीएम योगी ने कहा कि कुछ माफिया मऊ में दंगा करवाते थे, व्यापारियों के घरों में आग लगाते थे. खुली जीप में घूमते और तमंचा लहराते सबने देखा है. ऐसे माफियाओं के सामने सपा रेंग रही थी. सीएम ने कहा हमारी दमदार सरकार आई तो आज वो माफिया अपनी जान की भीख मांग रहे हैं. अब वो तमंचा नहीं लहराते, अब तो वो व्हील चेयर पर चलते हैं. सीएम योगी ने कहा कि हमारा बुल्डोजर विकास भी कराता है और बड़े-बड़े माफियाओं की बोलती भी बंद कराता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप