ETV Bharat / state

UP Assembly Election 2022: बीजेपी ने यूथ को रिझाने के लिए तैयार किया यह मास्टर प्लान, बड़े खेल की तैयारी

author img

By

Published : Dec 2, 2021, 9:29 AM IST

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सियासत चरम पर है. मतदाताओं को लुभाने के लिए राजनीतिक दल तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. वहीं, बीजेपी ने युवा वोटर्स को लुभाने के लिए मास्टर प्लान तैयार कर रही है. आइए जानते हैं बीजेपी का यह मास्टर प्लान...

बीजेपी का प्लान
बीजेपी का प्लान

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सियासत चरम पर है. इस बार वर्तमान परिदृश्य को देखकर यह भी स्पष्ट होने लगा है कि इस बार के विधानसभा चुनाव में विकास ही अहम मुद्दा बनने वाला है, क्योंकि एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी अपने कामकाज और विकास की गाथा को लोगों तक पहुंचाने में जुटी है तो पिछली सरकार चलाने वाले अखिलेश बीजेपी के सभी कामों को अपना बताकर वोटर्स को अपनी तरफ करने में जुटे हुए हैं, लेकिन इन सबके बीच सबसे महत्वपूर्ण रोल वह युवा वोटर्स निभाने जा रहे हैं जो पहली बार वोट करने पहुंचेंगे. यह वोटर्स 18 से 30 की उम्र के हैं.

यह यूथ वोटर्स अपने दिमाग में नई सरकार बनाने की प्लानिंग करके वोट देने जाएंगे. शायद यही वजह है कि भारतीय जनता पार्टी ने इस बड़े वोट बैंक को साधने के लिए पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से मास्टर प्लान तैयार करने की प्लानिंग की है. इसमें बीजेपी 18 वर्ष से 30 वर्ष तक के युवा वोटर्स के बीच अपना वह ब्रह्मास्त्र लेकर पहुंचने की तैयारी में है, जो बीजेपी को बड़ा फायदा दिला सकता है.

बीजेपी का युवा मतदाता के लिए प्लान

बनारस को पेश करेंगे विकास मॉडल के रूप में

दरअसल 2014 के लोकसभा चुनाव में जिस तरह से गुजरात मॉडल को विकास के मॉडल के रूप में पेश करके बीजेपी ने बड़ी कामयाबी हासिल की थी. उसी तरह इस बार उत्तर प्रदेश में विकास मॉडल के नाम पर बनारस में हुए डेवलपमेंट के कामों को हर किसी तक पहुंचाने की प्लानिंग बीजेपी कर रही है. इसके लिए बीजेपी ने सबसे बड़ा टारगेट वोटर सेट किया है यूथ को. इसके लिए बनारस के कुछ विशेष कार्यकर्ताओं को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. जिसके तहत इन कार्यकर्ताओं को विकास मॉडल के रूप में उन बड़े प्रोजेक्ट के वीडियो और तस्वीरें तैयार करने के लिए कहा गया है, जिनको कम समय में युवा वोटर अपने मोबाइल पर ही देख सके.

भारतीय जनता पार्टी इसके लिए एक विशेष वीडियो पैकेज तैयार कर रही है. इसमें बनारस में किए गए बड़े डेवलपमेंट वर्क के जरिए वोटर्स के मिजाज को बदलने की तैयारी है. इस प्लानिंग को आगे बढ़ाने वाले वाराणसी में बीजेपी के मीडिया सह प्रभारी अरविंद मिश्रा ने इस प्लान के बारे में ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि बीजेपी के टारगेट पर 18 वर्ष से 30 वर्ष तक के वह युवा वोटर हैं जो इस बार अपना माइंड सेट करके वोट देने जाएंगे.

फर्स्ट टाइम वोटर्स पर ज्यादा नजर

बीजेपी के जिला मीडिया सह प्रभारी अरविंद मिश्रा ने बताया कि सबसे बड़ा टारगेट वह वोटर्स होंगे जो पहली बार मतदान करने के लिए इस बार पहुंचेंगे, क्योंकि उनको मतदान करने जाने से पहले यह बताना अनिवार्य है कि देशहित और आपके शहर के विकास के लिए किसने क्या काम किया है. यही वजह है कि भारतीय जनता पार्टी बनारस में किए गए विकास के कार्यों का लेखा-जोखा वीडियो और तस्वीरों के जरिए तैयार कर रही है, जिसे जल्द ही बीजेपी के बड़े पदाधिकारियों की तरफ से लॉन्च भी किया जाएगा.

जुटाए गए हैं मोबाइल नंबर

अरविंद मिश्रा के मुताबिक इसके लिए एक डाटा बैंक तैयार किया गया है. इसमें फर्स्ट टाइम वोटर्स के मोबाइल नंबर जुटाए जा रहे हैं और 18 वर्ष से 30 वर्ष तक के वोटर्स के नंबर भी कलेक्ट किए जा रहे हैं. इन सभी वोटर्स में से अधिकतर के पास एंड्रॉयड और स्मार्टफोन उपलब्ध हैं. यही वजह है कि इनके मोबाइल पर बीजेपी अपनी विकास गाथा के वीडियो और तस्वीरों को साझा करके किए गए कार्यों से इन्हें अवगत कराएगी, ताकि वोटर को कोई और भ्रमित न कर सके और वास्तव में जो काम हुए हैं उसकी सच्चाई इन युवा वोटर तक पहुंचाई जा सके.

यह भी पढ़ें: राजीव गांधी की प्रतिमा के सामने दंडवत राजस्थान के बेरोजगारों की करुण पुकार...प्रियंकाजी दर्शन दे दो

स्पॉट से होगा फेसबुक लाइव, जोड़ेंगे सीधे यूथ को

इतना ही नहीं बीजेपी का एक और प्लान तैयार है. इसके तहत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बड़े डेवलपमेंट प्रोजेक्ट पर जाकर फेसबुक लाइव के जरिए युवाओं से इन प्रोजेक्ट के फायदे और उनसे देश हित में बड़े बदलाव के बारे में चर्चा भी की जाएगी. बीजेपी फिलहाल डिजिटल तरीके से युवा वोटर्स को रिझाने के लिए जुट गई है. अपने डेवलपमेंट वर्क के बल पर बीजेपी इस तरह के मास्टर प्लान तैयार करके यूपी के फर्स्ट टाइम वोटर्स और युवा वोटर के मोबाइल तक पहुंचकर बड़ा फायदा लेने की तैयारी में है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सियासत चरम पर है. इस बार वर्तमान परिदृश्य को देखकर यह भी स्पष्ट होने लगा है कि इस बार के विधानसभा चुनाव में विकास ही अहम मुद्दा बनने वाला है, क्योंकि एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी अपने कामकाज और विकास की गाथा को लोगों तक पहुंचाने में जुटी है तो पिछली सरकार चलाने वाले अखिलेश बीजेपी के सभी कामों को अपना बताकर वोटर्स को अपनी तरफ करने में जुटे हुए हैं, लेकिन इन सबके बीच सबसे महत्वपूर्ण रोल वह युवा वोटर्स निभाने जा रहे हैं जो पहली बार वोट करने पहुंचेंगे. यह वोटर्स 18 से 30 की उम्र के हैं.

यह यूथ वोटर्स अपने दिमाग में नई सरकार बनाने की प्लानिंग करके वोट देने जाएंगे. शायद यही वजह है कि भारतीय जनता पार्टी ने इस बड़े वोट बैंक को साधने के लिए पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से मास्टर प्लान तैयार करने की प्लानिंग की है. इसमें बीजेपी 18 वर्ष से 30 वर्ष तक के युवा वोटर्स के बीच अपना वह ब्रह्मास्त्र लेकर पहुंचने की तैयारी में है, जो बीजेपी को बड़ा फायदा दिला सकता है.

बीजेपी का युवा मतदाता के लिए प्लान

बनारस को पेश करेंगे विकास मॉडल के रूप में

दरअसल 2014 के लोकसभा चुनाव में जिस तरह से गुजरात मॉडल को विकास के मॉडल के रूप में पेश करके बीजेपी ने बड़ी कामयाबी हासिल की थी. उसी तरह इस बार उत्तर प्रदेश में विकास मॉडल के नाम पर बनारस में हुए डेवलपमेंट के कामों को हर किसी तक पहुंचाने की प्लानिंग बीजेपी कर रही है. इसके लिए बीजेपी ने सबसे बड़ा टारगेट वोटर सेट किया है यूथ को. इसके लिए बनारस के कुछ विशेष कार्यकर्ताओं को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. जिसके तहत इन कार्यकर्ताओं को विकास मॉडल के रूप में उन बड़े प्रोजेक्ट के वीडियो और तस्वीरें तैयार करने के लिए कहा गया है, जिनको कम समय में युवा वोटर अपने मोबाइल पर ही देख सके.

भारतीय जनता पार्टी इसके लिए एक विशेष वीडियो पैकेज तैयार कर रही है. इसमें बनारस में किए गए बड़े डेवलपमेंट वर्क के जरिए वोटर्स के मिजाज को बदलने की तैयारी है. इस प्लानिंग को आगे बढ़ाने वाले वाराणसी में बीजेपी के मीडिया सह प्रभारी अरविंद मिश्रा ने इस प्लान के बारे में ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि बीजेपी के टारगेट पर 18 वर्ष से 30 वर्ष तक के वह युवा वोटर हैं जो इस बार अपना माइंड सेट करके वोट देने जाएंगे.

फर्स्ट टाइम वोटर्स पर ज्यादा नजर

बीजेपी के जिला मीडिया सह प्रभारी अरविंद मिश्रा ने बताया कि सबसे बड़ा टारगेट वह वोटर्स होंगे जो पहली बार मतदान करने के लिए इस बार पहुंचेंगे, क्योंकि उनको मतदान करने जाने से पहले यह बताना अनिवार्य है कि देशहित और आपके शहर के विकास के लिए किसने क्या काम किया है. यही वजह है कि भारतीय जनता पार्टी बनारस में किए गए विकास के कार्यों का लेखा-जोखा वीडियो और तस्वीरों के जरिए तैयार कर रही है, जिसे जल्द ही बीजेपी के बड़े पदाधिकारियों की तरफ से लॉन्च भी किया जाएगा.

जुटाए गए हैं मोबाइल नंबर

अरविंद मिश्रा के मुताबिक इसके लिए एक डाटा बैंक तैयार किया गया है. इसमें फर्स्ट टाइम वोटर्स के मोबाइल नंबर जुटाए जा रहे हैं और 18 वर्ष से 30 वर्ष तक के वोटर्स के नंबर भी कलेक्ट किए जा रहे हैं. इन सभी वोटर्स में से अधिकतर के पास एंड्रॉयड और स्मार्टफोन उपलब्ध हैं. यही वजह है कि इनके मोबाइल पर बीजेपी अपनी विकास गाथा के वीडियो और तस्वीरों को साझा करके किए गए कार्यों से इन्हें अवगत कराएगी, ताकि वोटर को कोई और भ्रमित न कर सके और वास्तव में जो काम हुए हैं उसकी सच्चाई इन युवा वोटर तक पहुंचाई जा सके.

यह भी पढ़ें: राजीव गांधी की प्रतिमा के सामने दंडवत राजस्थान के बेरोजगारों की करुण पुकार...प्रियंकाजी दर्शन दे दो

स्पॉट से होगा फेसबुक लाइव, जोड़ेंगे सीधे यूथ को

इतना ही नहीं बीजेपी का एक और प्लान तैयार है. इसके तहत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बड़े डेवलपमेंट प्रोजेक्ट पर जाकर फेसबुक लाइव के जरिए युवाओं से इन प्रोजेक्ट के फायदे और उनसे देश हित में बड़े बदलाव के बारे में चर्चा भी की जाएगी. बीजेपी फिलहाल डिजिटल तरीके से युवा वोटर्स को रिझाने के लिए जुट गई है. अपने डेवलपमेंट वर्क के बल पर बीजेपी इस तरह के मास्टर प्लान तैयार करके यूपी के फर्स्ट टाइम वोटर्स और युवा वोटर के मोबाइल तक पहुंचकर बड़ा फायदा लेने की तैयारी में है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.