ETV Bharat / state

वाराणसी: बेवजह सड़क पर घूमना पड़ा महंगा, 12 लोगों को कराया गया पेड क्वारंटाइन

यूपी के वाराणसी में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिलाधिकारी के निर्देशानुसार बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों को पेड क्वारंटाइन कराया जा रहा है. सोमवार को जिले में 12 लोगों को पेड क्वारंटाइन कराया गया.

lockdown in varanasi
जांच के दौरान पुलिस
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 3:52 AM IST

वाराणसी: जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए अब प्रशासन सख्ती के साथ कई कदम उठा रहा है. सोमवार सुबह से ही जिले में कई जगहों पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत बेवजह घर से बाहर घूमने वाले लोगों को पकड़ कर पेड क्वारंटाइन किया जा रहा है.

जिले में कोविड-19 के बढ़ रहे मामलों को काबू में करने के लिए 55 घंटे के लॉकडाउन का भी असर देखने को नहीं मिला. जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने एक नए तरीके से लोगों को बेवजह बाहर निकलने से रोकने की तैयारी कर रहे हैं.

इसके मद्देनजर जिलाधिकारी के आदेश पर सोमवार देर शाम तक बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों का जबरदस्त तरीके से चालान काटा गया. अनावश्यक बाहर घूम रहे 12 लोगों को शहर के अलग-अलग होटलों में पेड क्वारंटाइन कराया गया.

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशानुसार सोमवार को जनपद के नगरीय क्षेत्रों में कोविड वैश्विक महामारी की रोकथाम हेतु शासन द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों के अनुपालन में प्रतिबंधों का कड़ाई से अनुपालन कराया गया. जिसके अंतर्गत एमबी एक्ट के 112 चालान, उत्तर प्रदेश कोविड विनियमावली-2020 की धारा 15(3), 15(4), 15(5) के अंतर्गत 454 चालान तथा 30,900 रुपये धनराशि जुर्माना के रूप में वसूला गया. जबकि आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत 95 चालान किया गया. इसके अतिरिक्त अकारण, बिना काम के घर से बाहर घूमने वाले 12 व्यक्तियों को पेड क्वारंटाइन किया गया.

वाराणसी: जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए अब प्रशासन सख्ती के साथ कई कदम उठा रहा है. सोमवार सुबह से ही जिले में कई जगहों पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत बेवजह घर से बाहर घूमने वाले लोगों को पकड़ कर पेड क्वारंटाइन किया जा रहा है.

जिले में कोविड-19 के बढ़ रहे मामलों को काबू में करने के लिए 55 घंटे के लॉकडाउन का भी असर देखने को नहीं मिला. जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने एक नए तरीके से लोगों को बेवजह बाहर निकलने से रोकने की तैयारी कर रहे हैं.

इसके मद्देनजर जिलाधिकारी के आदेश पर सोमवार देर शाम तक बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों का जबरदस्त तरीके से चालान काटा गया. अनावश्यक बाहर घूम रहे 12 लोगों को शहर के अलग-अलग होटलों में पेड क्वारंटाइन कराया गया.

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशानुसार सोमवार को जनपद के नगरीय क्षेत्रों में कोविड वैश्विक महामारी की रोकथाम हेतु शासन द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों के अनुपालन में प्रतिबंधों का कड़ाई से अनुपालन कराया गया. जिसके अंतर्गत एमबी एक्ट के 112 चालान, उत्तर प्रदेश कोविड विनियमावली-2020 की धारा 15(3), 15(4), 15(5) के अंतर्गत 454 चालान तथा 30,900 रुपये धनराशि जुर्माना के रूप में वसूला गया. जबकि आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत 95 चालान किया गया. इसके अतिरिक्त अकारण, बिना काम के घर से बाहर घूमने वाले 12 व्यक्तियों को पेड क्वारंटाइन किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.