ETV Bharat / state

हिजाब प्रकरण पर प्रियंका के बयान को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया शर्मनाक - सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

पहले चरण का चुनाव होने के बाद अब दूसरे चरण के साथ ही आगे के चुनावों की तैयारियां हर राजनीतिक दल कर रहा है और भारतीय जनता पार्टी अपने ही तरीके से चुनाव प्रचार को आगे बढ़ा रही है. इस क्रम में आज वाराणसी पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बनारस की सड़कों पर प्ले कार्ड खेलने का काम किया है. यह प्लेकार्ड भाजपा को कितना फायदा पहुंचाएगा यह तो बाद की बात है. लेकिन भारतीय जनता पार्टी के इस प्ले कार्ड के जरिए अनुराग ठाकुर ने भाजपा शासनकाल की अच्छी बातों को जनता के सामने रखने की कोशिश की. साथ ही अखिलेश यादव पर जमकर निशाना भी साधा.

varanasi  varanasi latest news  etv bharat up news  हिजाब प्रकरण  हिजाब प्रकरण पर प्रियंका का बयान  केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर  Union Minister Anurag Thakur  Priyanka statement on the hijab  भारतीय जनता पार्टी  वाराणसी पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर  जनता से जनसंपर्क  अखिलेश यादव  सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव  मुख्तार अंसारी को टिकट
varanasi varanasi latest news etv bharat up news हिजाब प्रकरण हिजाब प्रकरण पर प्रियंका का बयान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर Union Minister Anurag Thakur Priyanka statement on the hijab भारतीय जनता पार्टी वाराणसी पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर जनता से जनसंपर्क अखिलेश यादव सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मुख्तार अंसारी को टिकट
author img

By

Published : Feb 11, 2022, 11:50 AM IST

वाराणसी: पहले चरण का चुनाव होने के बाद अब दूसरे चरण के साथ ही आगे के चुनावों की तैयारियां हर राजनीतिक दल कर रहा है और भारतीय जनता पार्टी अपने ही तरीके से चुनाव प्रचार को आगे बढ़ा रही है. इस क्रम में आज वाराणसी पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बनारस की सड़कों पर प्ले कार्ड खेलने का काम किया है. यह प्लेकार्ड भाजपा को कितना फायदा पहुंचाएगा यह तो बाद की बात है. लेकिन भारतीय जनता पार्टी के इस प्ले कार्ड के जरिए अनुराग ठाकुर ने भाजपा शासनकाल की अच्छी बातों को जनता के सामने रखने की कोशिश की. साथ ही अखिलेश यादव पर जमकर निशाना भी साधा.

अनुराग ठाकुर ने वाराणसी की सड़कों पर टहलते हुए प्लेकार्ड की मदद से जनता से जनसंपर्क करते हुए भाजपा शासनकाल में किए गए कामों का लेखा जोखा उनके सामने रखने की कोशिश की. इस दौरान युवाओं से उन्होंने बातचीत भी की और भाजपा शासनकाल में किए गए कार्यों का पंपलेट उनके बीच वितरित किया. अनुराग ठाकुर से मिलकर युवा भी काफी उत्साहित दिखाई दिए. जिन खिलाड़ियों से अनुराग ठाकुर ने स्टेडियम के बाहर मुलाकात की उन्होंने अनुराग ठाकुर से अपने मन की बात भी कही और सरकार से युवाओं को रोजगार के साथ खिलाड़ियों को पहले सुविधाएं देने की बात रखी.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

इसे भी पढ़ें - बसपा प्रत्याशी आशुतोष त्रिपाठी ने कहा- ब्राह्मणों की तरह उठने वाले हाथों को काट दिया जाएगा

वहीं, पहले चरण का चुनाव होने के बाद अखिलेश यादव की तरफ से जीत का दावा करने के बयान पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि मऊ से लेकर कैराना तक में जो हुआ वह कोई भूला नहीं है. अखिलेश यादव को यह नहीं भूलना चाहिए कि आज अपराधियों और माफियाओं की कमर टूट रही है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के सहयोगी जयंत चौधरी अपना वोट डालने खुद नहीं गए तो आप समझ सकते हैं कि जनता ने उन्हें कितना वोट दिया होगा. जयंत चौधरी का वोट न देना यह दिखाता है कि उन्हें अपने मतदान पर विश्वास ही नहीं है, जो अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाए उनके ऊपर जनता क्या विश्वास करेगी.

उन्होंने आगे कहा कि जनता एक बार फिर से मोदी योगी पर भरोसा जताकर उन्हें फिर से सत्ता में लेकर आएगी, ताकि पक्के मकान मिलते रहे, मुफ्त दवाई मिलती रहे, शिक्षा और स्कूटी महिलाओं को सुरक्षा के साथ मुहैया हो सके. इन सभी कार्यों को पूरा करने के लिए फिर से भाजपा की सरकार उत्तर प्रदेश में बनेगी. अखिलेश यादव के सहयोगी दल सुभासपा की तरफ से मुख्तार अंसारी को टिकट दिए जाने को लेकर अनुराग ठाकुर ने कहा कि हम माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करते हैं और अखिलेश यादव इनको टिकट देते हैं. बैक डोर से अपने सहयोगी दलों के साथ इनका समर्थन करते हैं.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव इन माफियाओं का चाहे आगे से समर्थन करें या पीछे से जनता इनको माफ करने वाली नहीं है. जनता अपराध मुक्त, भयमुक्त और अब माफिया मुक्त प्रदेश के सहारे है और भाजपा इस दिशा में आगे भी काम करती रहेगी. वहीं, कर्नाटक में चल रहे हिजाब मामले में प्रियंका गांधी की तरफ से महिला क्या पहने वो निर्धारित करेगी वाले बयान को उन्होंने शर्मनाक करार देते हुए उन्हें माफी मांगने की बात कही. उन्होंने कहा कि जिनकी पोस्टर गर्ल खुद उनकी पार्टी छोड़कर जा रही हो. जिस पार्टी का लोग टिकट वापस कर रहे हो, उनको इस तरह का बयान देना शोभा नहीं देता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: पहले चरण का चुनाव होने के बाद अब दूसरे चरण के साथ ही आगे के चुनावों की तैयारियां हर राजनीतिक दल कर रहा है और भारतीय जनता पार्टी अपने ही तरीके से चुनाव प्रचार को आगे बढ़ा रही है. इस क्रम में आज वाराणसी पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बनारस की सड़कों पर प्ले कार्ड खेलने का काम किया है. यह प्लेकार्ड भाजपा को कितना फायदा पहुंचाएगा यह तो बाद की बात है. लेकिन भारतीय जनता पार्टी के इस प्ले कार्ड के जरिए अनुराग ठाकुर ने भाजपा शासनकाल की अच्छी बातों को जनता के सामने रखने की कोशिश की. साथ ही अखिलेश यादव पर जमकर निशाना भी साधा.

अनुराग ठाकुर ने वाराणसी की सड़कों पर टहलते हुए प्लेकार्ड की मदद से जनता से जनसंपर्क करते हुए भाजपा शासनकाल में किए गए कामों का लेखा जोखा उनके सामने रखने की कोशिश की. इस दौरान युवाओं से उन्होंने बातचीत भी की और भाजपा शासनकाल में किए गए कार्यों का पंपलेट उनके बीच वितरित किया. अनुराग ठाकुर से मिलकर युवा भी काफी उत्साहित दिखाई दिए. जिन खिलाड़ियों से अनुराग ठाकुर ने स्टेडियम के बाहर मुलाकात की उन्होंने अनुराग ठाकुर से अपने मन की बात भी कही और सरकार से युवाओं को रोजगार के साथ खिलाड़ियों को पहले सुविधाएं देने की बात रखी.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

इसे भी पढ़ें - बसपा प्रत्याशी आशुतोष त्रिपाठी ने कहा- ब्राह्मणों की तरह उठने वाले हाथों को काट दिया जाएगा

वहीं, पहले चरण का चुनाव होने के बाद अखिलेश यादव की तरफ से जीत का दावा करने के बयान पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि मऊ से लेकर कैराना तक में जो हुआ वह कोई भूला नहीं है. अखिलेश यादव को यह नहीं भूलना चाहिए कि आज अपराधियों और माफियाओं की कमर टूट रही है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के सहयोगी जयंत चौधरी अपना वोट डालने खुद नहीं गए तो आप समझ सकते हैं कि जनता ने उन्हें कितना वोट दिया होगा. जयंत चौधरी का वोट न देना यह दिखाता है कि उन्हें अपने मतदान पर विश्वास ही नहीं है, जो अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाए उनके ऊपर जनता क्या विश्वास करेगी.

उन्होंने आगे कहा कि जनता एक बार फिर से मोदी योगी पर भरोसा जताकर उन्हें फिर से सत्ता में लेकर आएगी, ताकि पक्के मकान मिलते रहे, मुफ्त दवाई मिलती रहे, शिक्षा और स्कूटी महिलाओं को सुरक्षा के साथ मुहैया हो सके. इन सभी कार्यों को पूरा करने के लिए फिर से भाजपा की सरकार उत्तर प्रदेश में बनेगी. अखिलेश यादव के सहयोगी दल सुभासपा की तरफ से मुख्तार अंसारी को टिकट दिए जाने को लेकर अनुराग ठाकुर ने कहा कि हम माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करते हैं और अखिलेश यादव इनको टिकट देते हैं. बैक डोर से अपने सहयोगी दलों के साथ इनका समर्थन करते हैं.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव इन माफियाओं का चाहे आगे से समर्थन करें या पीछे से जनता इनको माफ करने वाली नहीं है. जनता अपराध मुक्त, भयमुक्त और अब माफिया मुक्त प्रदेश के सहारे है और भाजपा इस दिशा में आगे भी काम करती रहेगी. वहीं, कर्नाटक में चल रहे हिजाब मामले में प्रियंका गांधी की तरफ से महिला क्या पहने वो निर्धारित करेगी वाले बयान को उन्होंने शर्मनाक करार देते हुए उन्हें माफी मांगने की बात कही. उन्होंने कहा कि जिनकी पोस्टर गर्ल खुद उनकी पार्टी छोड़कर जा रही हो. जिस पार्टी का लोग टिकट वापस कर रहे हो, उनको इस तरह का बयान देना शोभा नहीं देता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.