वाराणसीः जनपद में सेवापुरी स्थानीय आदर्श विकासखंड परिसर में बुधवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया. यह आयोजन सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज इण्डिया लिमिटेड एवं भारतीय सुरक्षा दक्षता के संयुक्त तत्वाधान में हुआ. इसके अंतर्गत नौजवानों की सुरक्षा जवान के पद पर विशेष भर्ती कर युवकों को रोजगार प्रदान किया गया, जिसमें 20 लोगों का चयन हुआ. वहीं इस अवसर पर जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा भी मौके पर पहुंचे थे, जहां लखनऊ ट्रेनिंग सेंटर से आए रजनीश कुमार राय ने जिलाधिकारी को रोजगार मेले के विषय में विस्तृत जानकारी दी.
20 युवकों का हुआ चयन
रोजगार मेले के दौरान जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने चयनित किए गए 20 युवकों से बातचीत कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने युवकों को मेहनत और लगन से काम करने की नसीहत भी दी. लखनऊ ट्रेनिंग सेंटर से पहुंचे रजनीश कुमार राय ने बताया कि इन युवाओं का चयन सरकारी और अर्ध सरकारी कंपनियों में होगा, जिसके लिए इन लोगों को 9 नवम्बर को लखनऊ बुलाया गया है. इसके बाद सभी चयनित युवकों को एक महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी और साथ ही इन लोगों के खाने-पीने-रहने की व्यवस्था मुफ्त में की जाएगी. उन्होंने बताया कि बहुउद्देशीय कंपनी के माध्यम से इन युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा.