ETV Bharat / state

श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में बेकाबू क्रेन बिल्डिंग की दीवार से टकराई

यूपी के वाराणसी जिले में श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माणाधीन परिसर में एक बड़ा हादसा होने से टल गया, जब कार्य में लगी एक क्रेन का हुक अनियंत्रित होकर एक बिल्डिंग से टकरा गया. इसमें एक कर्मचारी घायल हुआ है.

श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में बेकाबू क्रेन बिल्डिंग की दीवार से टकराई
श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में बेकाबू क्रेन बिल्डिंग की दीवार से टकराई
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 4:46 AM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट श्री काशी विश्वनाथ धाम का निर्माण कार्य जोर-शोर से चल रहा है. हर रोज मुख्यमंत्री खुद इसकी निगरानी कर रहे हैं, लेकिन गुरुवार को विश्वनाथ कॉरिडोर परिसर में एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. हालांकि इस हादसे में सिर्फ एक व्यक्ति को मामूली चोट आई है, लेकिन इस पूरे प्रकरण में मंदिर प्रशासन फिलहाल कुछ बोलने से बच रहा है.

तकनीकी गड़बड़ी में नहीं लगा ब्रेक

बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन विश्वनाथ कॉरिडोर में बड़ी-बड़ी मशीनें और क्रेन काम कर रही हैं. गुरुवार शाम लगभग पांच बजकर पन्द्रह मिनट पर एक बड़ी क्रेन में अचानक से कुछ तकनीकी गड़बड़ीआ गई, जिसकी वजह से उसका ब्रेक नहीं लग पाया. इस वजह से क्रेन नियंत्रण से बाहर हो गई और उसमें आगे लगा बड़ा हुक अनबैलेंस होकर परिसर में मौजूद गोयनका छात्रावास की दीवार से जा टकराया.

गोयनका छात्रावास को भी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने कॉरिडोर निर्माण के दौरान खरीद लिया है और यह संपत्ति भी मंदिर प्रशासन की है. परिसर को खाली कराकर इसमें परिसर निर्माण के कार्य में लगी कंपनी पीएसपी के कर्मचारी रह रहे हैं.

एक कर्मचारी घायल

दीवार पर हुक लगने की वजह से इसका एक बड़ा हिस्सा भरभरा कर गिर गया, जिसमें वहां मौजूद एक कर्मचारी को हल्की चोट आई है, जिसे नजदीकी अस्पताल में ले जाकर ट्रीटमेंट करवाया गया. फिलहाल इस पूरे प्रकरण में मंदिर प्रशासन किसी भी तरह की जानकारी देने या बात करने से बचता नजर आ रहा है. वहीं मंदिर के खुफिया सोर्स का कहना है कि घटना शाम करीब सवा 5 बजे की है.

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट श्री काशी विश्वनाथ धाम का निर्माण कार्य जोर-शोर से चल रहा है. हर रोज मुख्यमंत्री खुद इसकी निगरानी कर रहे हैं, लेकिन गुरुवार को विश्वनाथ कॉरिडोर परिसर में एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. हालांकि इस हादसे में सिर्फ एक व्यक्ति को मामूली चोट आई है, लेकिन इस पूरे प्रकरण में मंदिर प्रशासन फिलहाल कुछ बोलने से बच रहा है.

तकनीकी गड़बड़ी में नहीं लगा ब्रेक

बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन विश्वनाथ कॉरिडोर में बड़ी-बड़ी मशीनें और क्रेन काम कर रही हैं. गुरुवार शाम लगभग पांच बजकर पन्द्रह मिनट पर एक बड़ी क्रेन में अचानक से कुछ तकनीकी गड़बड़ीआ गई, जिसकी वजह से उसका ब्रेक नहीं लग पाया. इस वजह से क्रेन नियंत्रण से बाहर हो गई और उसमें आगे लगा बड़ा हुक अनबैलेंस होकर परिसर में मौजूद गोयनका छात्रावास की दीवार से जा टकराया.

गोयनका छात्रावास को भी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने कॉरिडोर निर्माण के दौरान खरीद लिया है और यह संपत्ति भी मंदिर प्रशासन की है. परिसर को खाली कराकर इसमें परिसर निर्माण के कार्य में लगी कंपनी पीएसपी के कर्मचारी रह रहे हैं.

एक कर्मचारी घायल

दीवार पर हुक लगने की वजह से इसका एक बड़ा हिस्सा भरभरा कर गिर गया, जिसमें वहां मौजूद एक कर्मचारी को हल्की चोट आई है, जिसे नजदीकी अस्पताल में ले जाकर ट्रीटमेंट करवाया गया. फिलहाल इस पूरे प्रकरण में मंदिर प्रशासन किसी भी तरह की जानकारी देने या बात करने से बचता नजर आ रहा है. वहीं मंदिर के खुफिया सोर्स का कहना है कि घटना शाम करीब सवा 5 बजे की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.