वाराणसी: जिले में उस समय मानवता तार-तार हो गई, जब लोगों ने महज बकरी चोरी के आरोप में दो युवकों को निर्वस्त्र कर पूरे बाजार में घुमाया. यही नहीं मौजूद लोगों ने यह भी नहीं सोचा कि भीड़ में चल रहे बच्चों के ऊपर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा, साथ ही इस दौरान लोग वीडियो बनाते और मजाक उड़ाते नजर आए. मामला शिवपुर थाना क्षेत्र के काशीराम आवास कालोनी का है.
क्या है पूरा मामला
- मामला शिवपुर थाना क्षेत्र के काशीराम आवास कालोनी का है.
- बकरी चोरी के आरोप में दो युवकों को स्थानीय कुछ दबंगों ने उन्हें निर्वस्त्र कर पूरे बाजार में घुमाया.
- दो युवकों को निर्वस्त्र कर बाजार में घुमाने का मुख्य उद्देश्य था कि आने वाले समय में अगर कोई इस तरह की चोरी की घटना को अंजाम देने की कोशिश न करें.
- इस दौरान वहां मौजूद लोग सिर्फ तमाशबीन बने रहे.
इसे भी पढ़ें- पूर्ण स्वराज के लिए महात्मा गांधी ने की थी वाराणसी में विद्यापीठ की स्थापना
वहीं जब इसकी भनक पुलिस को लगी तो पुलिस के होश उड़ गए. आनन-फानन में पुलिस ने कहा कि जांच की जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.