ETV Bharat / state

अग्निवीरों के लिए चलेंगी दो स्पेशल ट्रेनें, जानिए समय और स्टेशन - विशेष गाड़ियां चलाने का निर्णय

रेलवे प्रशासन ने अग्निवीर अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए नई शुरूआत की है, जिसके तहत वाराणसी सिटी एवं सहजनवा के मध्य दो जोड़ी विशेष गाड़ियां (two special trains) चलाने का निर्णय लिया गया है.

ो
author img

By

Published : Nov 15, 2022, 12:00 PM IST

वाराणसी : रेलवे प्रशासन ने अग्निवीर अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए नई शुरूआत की है, जिसके तहत वाराणसी सिटी एवं सहजनवा के मध्य दो जोड़ी विशेष गाड़ियां (two special trains) चलाने का निर्णय लिया गया है.


बता दें कि, ट्रेन नंबर 05109/05110 वाराणसी सिटी-सहजनवा-वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी 15 से 20 नवम्बर तक व 05111 वाराणसी सिटी-सहजनवा विशेष गाड़ी 15 से 20 नवम्बर तक व 05112 सहजनवा-वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी 16 से 21 नवम्बर, 2022 तक चलाई जाएगी. जिससे अभ्यर्थियों को कोई दिक्कत न हो सके.


ये होगा ट्रेनों का समय

– गाड़ी नंबर 05109 वाराणसी सिटी-सहजनवा विशेष गाड़ी 15 से 20 नवम्बर तक वाराणसी सिटी से सुबह 05:15 मिनट पर प्रस्थान करके दोपहर 12 बजे सहजनवा पहुंचेगी, जबकि गाड़ी संख्या 05110 सहजनवा-वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी 15 से 20 नवम्बर तक सहजनवा से दोपहर एक बजे प्रस्थान कर रात 8 बजे वाराणसी सिटी पहुंचेगी. इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 08 कोच लगाए जाएंगे.


– गाड़ी संख्या 05111 वाराणसी सिटी-सहजनवा विशेष गाड़ी 15 से 20 नवम्बर तक वाराणसी सिटी से शाम 7.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन रात 03.00 बजे सहजनवा पहुंचेगी, जबकि 05112 सहजनवा-वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी 16 से 21 नवम्बर, तक सहजनवा से सुबह 04.00 बजे प्रस्थान कर 11.00 बजे वाराणसी सिटी पहुंचेगी. इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 10 व एसएलआर के 02 कोच लगाए जाएंगे.


इन स्टेशनों पर रुकेंगी ये गाड़ियां : ये विशेष गाड़ियां अपने यात्रा मार्ग में सारनाथ, औंड़िहार, सादात, जखनिया, दुल्लहपुर, मऊ, बेलथरा रोड, लाररोड, सलेमपुर, भटनी, देवरिया सदर, गौरी बाजार, चौरी-चौरा एवं गोरखपुर स्टेशनों पर रूकेगी.

यह भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले बोले- 70 सालों में कांग्रेस कार्य करती तो बेरोजगारी चरम पर नहीं होती

वाराणसी : रेलवे प्रशासन ने अग्निवीर अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए नई शुरूआत की है, जिसके तहत वाराणसी सिटी एवं सहजनवा के मध्य दो जोड़ी विशेष गाड़ियां (two special trains) चलाने का निर्णय लिया गया है.


बता दें कि, ट्रेन नंबर 05109/05110 वाराणसी सिटी-सहजनवा-वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी 15 से 20 नवम्बर तक व 05111 वाराणसी सिटी-सहजनवा विशेष गाड़ी 15 से 20 नवम्बर तक व 05112 सहजनवा-वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी 16 से 21 नवम्बर, 2022 तक चलाई जाएगी. जिससे अभ्यर्थियों को कोई दिक्कत न हो सके.


ये होगा ट्रेनों का समय

– गाड़ी नंबर 05109 वाराणसी सिटी-सहजनवा विशेष गाड़ी 15 से 20 नवम्बर तक वाराणसी सिटी से सुबह 05:15 मिनट पर प्रस्थान करके दोपहर 12 बजे सहजनवा पहुंचेगी, जबकि गाड़ी संख्या 05110 सहजनवा-वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी 15 से 20 नवम्बर तक सहजनवा से दोपहर एक बजे प्रस्थान कर रात 8 बजे वाराणसी सिटी पहुंचेगी. इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 08 कोच लगाए जाएंगे.


– गाड़ी संख्या 05111 वाराणसी सिटी-सहजनवा विशेष गाड़ी 15 से 20 नवम्बर तक वाराणसी सिटी से शाम 7.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन रात 03.00 बजे सहजनवा पहुंचेगी, जबकि 05112 सहजनवा-वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी 16 से 21 नवम्बर, तक सहजनवा से सुबह 04.00 बजे प्रस्थान कर 11.00 बजे वाराणसी सिटी पहुंचेगी. इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 10 व एसएलआर के 02 कोच लगाए जाएंगे.


इन स्टेशनों पर रुकेंगी ये गाड़ियां : ये विशेष गाड़ियां अपने यात्रा मार्ग में सारनाथ, औंड़िहार, सादात, जखनिया, दुल्लहपुर, मऊ, बेलथरा रोड, लाररोड, सलेमपुर, भटनी, देवरिया सदर, गौरी बाजार, चौरी-चौरा एवं गोरखपुर स्टेशनों पर रूकेगी.

यह भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले बोले- 70 सालों में कांग्रेस कार्य करती तो बेरोजगारी चरम पर नहीं होती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.