ETV Bharat / state

छात्रनेता से बदसलूकी में दो सिपाहियों पर मुकदमा - news of varanasi

वाराणसी जिले में दो सिपाहियों पर आरोप लगा है कि उन्होंने शराब के नशे में छात्रनेता के साथ बदसलूकी की और फिर उसका मोबाइल फोन छीन लिया. छात्र नेता ने शिवपुर थाने में सिपाहियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है.

वाराणसी में दो सिपाहियों पर मुकदमा
वाराणसी में दो सिपाहियों पर मुकदमा
author img

By

Published : Feb 6, 2021, 8:46 AM IST

वाराणसीः जिले में शराब के नशे में धुत सिपाहियों ने छात्रनेता के साथ बदसलूकी की और फिर उसका मोबाइल फोन छीन लिया. छात्रनेता ने पीछा किया तो फोन तो मिला पर गालियां और धमकी भी मिलीं. इस संबंध में यूपी कॉलेज के छात्र नेता ने शिवपुर थाने पर सिपाहियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है.

घटना गिलट बाजार की है. यूपी कॉलेज के छात्र नेता विवेकानंद सिंह का कहना है कि वह अपने वाहन से गिलट बाजार से कहीं जा रहे थे. गिलट बाजार में रुके और चार पहिया वाहन में सवार सिपाहियों की तरफ उन्होंने देखा. विवेकानंद सिंह का आरोप है कि कार से उतरकर सिपाही उन्हें उनकी कार से बाहर उतारकर गालियां देने लगे. उनसे मारपीट की और मोबाइल फोन छीन लिया. इसके बाद सिपाही धमकी देते हुए निकल गए.

किया कार का पीछा
छात्र नेता विवेकानंद ने बताया कि इसके बाद उन्होंने अपने दोस्त सचिन और शिवम् सिंह बाबू को सूचना दी और सिपाहियों की कार का पीछा करने लगे. कार को तरना में रोका गया तो पता चला की कार में सवार सिपाही ज़ुबैर खान और विजय प्रकाश यादव हैं. वहां उतरकर भी सिपाहियों ने गाली-गलौज की. जब उच्चाधिकारियों की शिकायत की बात कही तो सिपाहियों ने मोबाइल फोन वापस किया और कहा कि शिकायत की तो तुम्हारी हत्या कर दूंगा. विवेकानंद सिंह ने शिवपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.

ये बोले पुलिस अधिकारी
इस संबंध में शिवपुर थाना के सीओ अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि विवेकानंद सिंह के तहरीर पर शिवपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की विवेचना जारी है. दोषी पाए जाने पर सिपाहियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. सिपाही वाराणसी अन्तर्गत ही कार्यरत हैं.

वाराणसीः जिले में शराब के नशे में धुत सिपाहियों ने छात्रनेता के साथ बदसलूकी की और फिर उसका मोबाइल फोन छीन लिया. छात्रनेता ने पीछा किया तो फोन तो मिला पर गालियां और धमकी भी मिलीं. इस संबंध में यूपी कॉलेज के छात्र नेता ने शिवपुर थाने पर सिपाहियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है.

घटना गिलट बाजार की है. यूपी कॉलेज के छात्र नेता विवेकानंद सिंह का कहना है कि वह अपने वाहन से गिलट बाजार से कहीं जा रहे थे. गिलट बाजार में रुके और चार पहिया वाहन में सवार सिपाहियों की तरफ उन्होंने देखा. विवेकानंद सिंह का आरोप है कि कार से उतरकर सिपाही उन्हें उनकी कार से बाहर उतारकर गालियां देने लगे. उनसे मारपीट की और मोबाइल फोन छीन लिया. इसके बाद सिपाही धमकी देते हुए निकल गए.

किया कार का पीछा
छात्र नेता विवेकानंद ने बताया कि इसके बाद उन्होंने अपने दोस्त सचिन और शिवम् सिंह बाबू को सूचना दी और सिपाहियों की कार का पीछा करने लगे. कार को तरना में रोका गया तो पता चला की कार में सवार सिपाही ज़ुबैर खान और विजय प्रकाश यादव हैं. वहां उतरकर भी सिपाहियों ने गाली-गलौज की. जब उच्चाधिकारियों की शिकायत की बात कही तो सिपाहियों ने मोबाइल फोन वापस किया और कहा कि शिकायत की तो तुम्हारी हत्या कर दूंगा. विवेकानंद सिंह ने शिवपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.

ये बोले पुलिस अधिकारी
इस संबंध में शिवपुर थाना के सीओ अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि विवेकानंद सिंह के तहरीर पर शिवपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की विवेचना जारी है. दोषी पाए जाने पर सिपाहियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. सिपाही वाराणसी अन्तर्गत ही कार्यरत हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.