ETV Bharat / state

नए साल में बनारस को मिली नई सौगात, मुगलसराय तक बनेगी दो नई रेल लाइन

वाराणसी वासियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. यहां जल्द ही मुगलसराय तक दो नई रेल लाइन बनेगी. जिससे लोगों को जाम की समस्या से निजात मिल सकेगा.

नए साल में बनारस को मिली नई सौगात
नए साल में बनारस को मिली नई सौगात
author img

By

Published : Jan 1, 2023, 5:49 PM IST

नए साल में बनारस को मिली नई सौगात

वाराणसी: नए साल में बनारस को नई सौगात मिलने जा रही है. यह सौगात दो नई रेल लाइनो की होगी. जी हां वाराणसी के काशी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सबसे बड़ी मुसीबत यार्ड में ट्रेन का रुकना है, जिससे यात्रियों को खासा दिक्कते होती है, लेकिन नए साल में यात्रियों की इस समस्या का समाधान हो जाएगा. इसके लिए रेलवे ने नया प्लान तैयार किया है.

दरअसल, काशी रेलवे स्टेशन पर बिजी ट्रैफिक लाइन की वजह से घंटों यार्ड में ट्रेनों का रुकना होता है, जिससे न सिर्फ यात्रियों को दिक्कत होती है बल्कि ट्रेनों के संचालन पर भी असर पड़ता है. इसी के तहत इस समस्या के समाधान के लिए वाराणसी से मुगलसराय के बीच की दो नई रेलवे लाइन को बनाया जाएगा, जो जल्द बनकर तैयार हो जाएगा.

जल्द मिलेगी दो रेल लाइनों की सौगात
इस बारे में स्टेशन निदेशक गौरव दीक्षित ने बताया कि वाराणसी और मुगलसराय के बीच काफी ज्यादा ट्रेन रहने से ट्रैफिक रहता है. जिससे पैसेंजर ट्रेन की पंक्चुअलिटी पर असर पड़ता है. इसके अलावा कुछ ट्रेनों की मोमेंट भी प्रभावित होती हैं. इनका समाधान करने के लिए वाराणसी से मुगलसराय से तीन और चार नम्बर के रेल लाइन को तैयार किया जाएगा. जिससे की ट्रेनों की पंक्चुअलिटी और नियमितता को बढ़ाया जाए. इससे ट्रेनों के संचालन में भी लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि, आगे चलकर इन लाइनों को डीडीयू के साथ डीएमसी से भी कनेक्ट किया जाएगा. जिससे ट्रेनों का संचालन समय से होगा एवं यार्ड में रुकने की समस्या का भी समाधान हो जाएगा.

लगभग 20 किलोमीटर का होगा रूट
गौरतलब हो कि, यह लगभग 20 किलोमीटर का रूट होगा. जहां पर इन दो रेल लाइनों को बिछाया जाएगा. इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है. लगभग 200 करोड़ का यह प्रोजेक्ट होगा. जिसे जल्द से जल्द हकीकत के धरातल पर उतारने का काम किया जाएगा. बता दें कि, इसके अलावा काशी रेलवे स्टेशन का भी कायाकल्प किया जा रहा है. महादेव के मंदिर के स्वरूप में इसका निर्माण किया जाएगा. यही नहीं मालवीय पुल के समकक्ष एक दूसरे पुल को भी बनाए जाने की योजना है, जिसको लेकर के शासन तक डीपीआर को भेजा गया है.

नए साल में बनारस को मिली नई सौगात

वाराणसी: नए साल में बनारस को नई सौगात मिलने जा रही है. यह सौगात दो नई रेल लाइनो की होगी. जी हां वाराणसी के काशी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सबसे बड़ी मुसीबत यार्ड में ट्रेन का रुकना है, जिससे यात्रियों को खासा दिक्कते होती है, लेकिन नए साल में यात्रियों की इस समस्या का समाधान हो जाएगा. इसके लिए रेलवे ने नया प्लान तैयार किया है.

दरअसल, काशी रेलवे स्टेशन पर बिजी ट्रैफिक लाइन की वजह से घंटों यार्ड में ट्रेनों का रुकना होता है, जिससे न सिर्फ यात्रियों को दिक्कत होती है बल्कि ट्रेनों के संचालन पर भी असर पड़ता है. इसी के तहत इस समस्या के समाधान के लिए वाराणसी से मुगलसराय के बीच की दो नई रेलवे लाइन को बनाया जाएगा, जो जल्द बनकर तैयार हो जाएगा.

जल्द मिलेगी दो रेल लाइनों की सौगात
इस बारे में स्टेशन निदेशक गौरव दीक्षित ने बताया कि वाराणसी और मुगलसराय के बीच काफी ज्यादा ट्रेन रहने से ट्रैफिक रहता है. जिससे पैसेंजर ट्रेन की पंक्चुअलिटी पर असर पड़ता है. इसके अलावा कुछ ट्रेनों की मोमेंट भी प्रभावित होती हैं. इनका समाधान करने के लिए वाराणसी से मुगलसराय से तीन और चार नम्बर के रेल लाइन को तैयार किया जाएगा. जिससे की ट्रेनों की पंक्चुअलिटी और नियमितता को बढ़ाया जाए. इससे ट्रेनों के संचालन में भी लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि, आगे चलकर इन लाइनों को डीडीयू के साथ डीएमसी से भी कनेक्ट किया जाएगा. जिससे ट्रेनों का संचालन समय से होगा एवं यार्ड में रुकने की समस्या का भी समाधान हो जाएगा.

लगभग 20 किलोमीटर का होगा रूट
गौरतलब हो कि, यह लगभग 20 किलोमीटर का रूट होगा. जहां पर इन दो रेल लाइनों को बिछाया जाएगा. इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है. लगभग 200 करोड़ का यह प्रोजेक्ट होगा. जिसे जल्द से जल्द हकीकत के धरातल पर उतारने का काम किया जाएगा. बता दें कि, इसके अलावा काशी रेलवे स्टेशन का भी कायाकल्प किया जा रहा है. महादेव के मंदिर के स्वरूप में इसका निर्माण किया जाएगा. यही नहीं मालवीय पुल के समकक्ष एक दूसरे पुल को भी बनाए जाने की योजना है, जिसको लेकर के शासन तक डीपीआर को भेजा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.