वाराणसी: काशी के कादीपुर स्टेशन यार्ड से CM और हाइड्रा के माध्यम से रेल लाइन चोरी करने अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा करते हुए आरपीएफ ने सरगना को गिरफ्तार किया है. ये अभियुक्त आर्मी से सेवानिवृत रणविजय सिंह बताया जा रहा है, जो कि वाराणसी और बिहार के स्टेशन से फर्जी अधिकारी बन रेलवे का सामान उठवाता था और फिर उसे बेच देता था.
वाराणसी मुख्य संरक्षा अधिकारी डॉ. अभिषेक ने बताया कि कादीपुर स्टेशन के यार्ड से रेलवे मैटेरियल उठाने के लिए आए दो लोगों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही उनके खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. पूछताछ के दौरान पता चला कि दोनों व्यक्तियों किसी के कॉल करने पर रेलवे मैटेरियल को उठाने का काम कर रहे थे. जब मामले की जांच पड़ताल की गई तो एक्स आर्मी मैन बलिया निवासी रणविजय सिंह का नाम सामने आया, जो कि दूसरे व्यक्तियों के आधार और सिम कार्ड का इस्तेमाल कर लोगों को खुले में पड़े रेलवे मैटेरियल को उठाने का निर्देश देता था.
यह भी पढ़ें- वाराणसी जेल में कैदियों की अनोखी पहल, दीवारों पर बनाई देशभक्तों की पेंटिंग्स
डॉ. अभिषेक ने बताया कि टीम ने आरोपी सरगना को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है कि आखिर इसके तार कहां-कहां से जुड़े हुए है. यह गिरोह मुख्य रूप से बिहार और यूपी के जिलों में ही सक्रिय है. जबकि अब तक बेची गई संपत्ति की अनुमानित कीमत लगभग सवा करोड़ रुपये आंकी जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप