वाराणसी: हवाई मार्ग के जरिए सोना तस्करी का खेल काफी लंबे वक्त से चल रहा है. इस क्रम में सोमवार शाम वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क के अधिकारियों ने दुबई से वाराणसी आई फ्लाइट से दो तस्करों को डेढ़ किलो सोने के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों से पूछताछ जारी है.
छुपाने का किया था शातिर इंतजाम
अधिकारियों की माने तो मुरादाबाद के नजाकत व दरभंगा बिहार के मोहम्मद दुबई से लौटे थे. दोनों के सामानों की शक के आधार पर जांच की जा रही थी. इस दौरान उनके ट्रॉली बैग के बेस यानी निचले हिस्से में एक पतली सी परत कार्बन पेपर के नीचे छुपा कर रखी गई थी. इसके अलावा छाते के अंदर व कई अन्य सामानों को पैक करने में इस्तेमाल किए गए दफ्ती के टुकड़ों के बीच में भी सोने की पतली पतली परत छुपा कर रखी गई थी.
कार्बन पेपर में लपेटा था सोना
सोने को सुरक्षित रखने के लिए कार्बन पेपर का इस्तेमाल इसलिए किया गया था, ताकि सोना एक्स-रे में दिखाई न दें. इस तरह से सोने को छुपाने के लिए नए तरीके से इसे पतली-पतली परत में कार्बन पेपर के जरिए छुपा कर लाया गया था. कुल बरामद सोने को तोड़ने के बाद उसकी कीमत लगभग 76 लाख रुपये बताई जा रही है. डेढ़ किलो सोने की बरामदगी के बाद पुलिस इससे जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी पूछताछ कर रही है.