वाराणसी: जनपद के कोतवाली क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक पुराने मकान का छत बारिश की वजह से नीचे आ गिरा. इससे नीचे पढ़ाई कर रही दो लड़कियां घायल हो गईं, जिसमें एक लड़की की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं दूसरी लड़की को मामूली चोटें आई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत मलबे से लड़कियों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया.
कोतवाली थाना अंतर्गत राज मंदिर के पास हल्की बारिश के कारण एक मकान का छत गिर गया. इससे दो बच्चियां घायल हो गईं. मौके पर कोतवाली थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज ने पहुंचकर घायल लड़कियों को जिला मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया.
ये भी पढ़ें: अनलॉक-4: सैलानियों के लिए खुला सारनाथ का पुरातात्विक संग्रहालय
स्थानीय लोगों का कहना है कि मकान पहले से जर्जर हो चुका था. आज उसकी चपेट में आने से दो लड़कियां घायल हो गईं. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मकान की स्थिति देखकर अन्य लोगों को उस मकान से बाहर निकलने को कहा है.