वाराणासी : काशीनगरी के रोहनियां थाना क्षेत्र में दो बिजली मिस्त्री हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से झुलस गए. घायलों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. बिजली मिस्त्री दिवाली को लेकर मकान पर सजावट का कार्य कर रहे थे, तभी अचानक दोनों हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गए.
दरअसल, सेवापुरी रोहनियां थाना क्षेत्र में दिवाली को लेकर एक मकान में सजावट का कार्य चल रहा था. जिसमें बढ़ईनी गांव व बड़ागांव निवासी बिजली मिस्त्री रिंकू और नवीन कुमार झालर लटका रहे थे. इसी दौरान 132 केवीए की तार से सजावट के लिए लटकाया जा रहा झालर सट गया, जिससे रिंकू और नवीन बिजली की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गए. घटना का पता चलते ही स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है. वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची रोहनियां पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल की. फिलहाल घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
करंट से दो बिजली मिस्त्री झुलसे, घर की कर रहे थे सजावट - varanasi latest hindi news
वाराणसी में दो बिजली मिस्त्री हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से झुलस गए. घायलों को आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. बिजली मिस्त्री दिवाली को लेकर मकान पर सजावट का कार्य कर रहे थे.
वाराणासी : काशीनगरी के रोहनियां थाना क्षेत्र में दो बिजली मिस्त्री हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से झुलस गए. घायलों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. बिजली मिस्त्री दिवाली को लेकर मकान पर सजावट का कार्य कर रहे थे, तभी अचानक दोनों हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गए.
दरअसल, सेवापुरी रोहनियां थाना क्षेत्र में दिवाली को लेकर एक मकान में सजावट का कार्य चल रहा था. जिसमें बढ़ईनी गांव व बड़ागांव निवासी बिजली मिस्त्री रिंकू और नवीन कुमार झालर लटका रहे थे. इसी दौरान 132 केवीए की तार से सजावट के लिए लटकाया जा रहा झालर सट गया, जिससे रिंकू और नवीन बिजली की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गए. घटना का पता चलते ही स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है. वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची रोहनियां पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल की. फिलहाल घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.