ETV Bharat / state

काशी के प्रसिद्ध घाट पर ओडिशा ट्रेन हादसे में जान गंवाने वालों को दी गई श्रद्धांजलि - ओडिशा ट्रेन हादसा

ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे में कई लोगों की जान चली गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. हादसे के बाद पूरे देश के लोग चिंतित हैं. घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिए मंदिरों में अनुष्ठान भी कराए जा रहे हैं.

काशी के प्रसिद्ध घाट पर ओडिशा ट्रेन हादसे में जान गंवाने वालों को दी गई श्रद्धांजलि
काशी के प्रसिद्ध घाट पर ओडिशा ट्रेन हादसे में जान गंवाने वालों को दी गई श्रद्धांजलि
author img

By

Published : Jun 3, 2023, 6:34 PM IST

काशी के प्रसिद्ध घाट पर ओडिशा ट्रेन हादसे में जान गंवाने वालों को दी गई श्रद्धांजलि

वाराणसी : धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी के प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट पर नाभिक समाज के लोगों ने ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी. उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की. इसके अलावा मां गंगा और बाबा विश्वनाथ से घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की.

शनिवार को काशी के नाभिक समाज के लोग हाथों में पोस्टर और दीप लेकर दशाश्वमेध घाट पहुंचे. वैदिक मंत्रों के साथ हादसे में मारे गए लोगों की आत्माओं की शांति के लिए दीपदान किया. वहीं गंगा मां से घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की गई. ओडिशा ट्रेन दुर्घटना में अब तक लगभग 261 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं लगभग 1000 लोग घायल हैं. इसे लेकर पूरे देश में लोग काफी दुखी हैं. इस हृदय विदारक घटना ने कई लोगों के परिवार बिखर गए हैं.

हादसे के बाद काशी के तमाम मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ कर और बाबा विश्वनाथ का अभिषेक कर घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की जा रही है. इसी कड़ी में नाभिक समाज के शंभू निषाद ने बताया कि वह नाभिक समाज से हैं. ओडिशा में हुए हादसे से हम सभी काशीवासी काफी दुखी हैं. आज पतित पावनी मां गंगा के तट पर दुर्घटना में मृतक आत्माओं की शांति के लिए दीपदान किया गया. इसके अलावा घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की भी प्रार्थना की गई. बाबा विश्वनाथ सभी की मनोकामना पूर्ण करते हैं. ऐसे में बाबा के दरबार में अर्जी लगाई गई है.

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी ने कहा- दर्दनाक और विचलित करने वाला हादसा, दोषी को मिलेगी सजा

काशी के प्रसिद्ध घाट पर ओडिशा ट्रेन हादसे में जान गंवाने वालों को दी गई श्रद्धांजलि

वाराणसी : धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी के प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट पर नाभिक समाज के लोगों ने ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी. उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की. इसके अलावा मां गंगा और बाबा विश्वनाथ से घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की.

शनिवार को काशी के नाभिक समाज के लोग हाथों में पोस्टर और दीप लेकर दशाश्वमेध घाट पहुंचे. वैदिक मंत्रों के साथ हादसे में मारे गए लोगों की आत्माओं की शांति के लिए दीपदान किया. वहीं गंगा मां से घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की गई. ओडिशा ट्रेन दुर्घटना में अब तक लगभग 261 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं लगभग 1000 लोग घायल हैं. इसे लेकर पूरे देश में लोग काफी दुखी हैं. इस हृदय विदारक घटना ने कई लोगों के परिवार बिखर गए हैं.

हादसे के बाद काशी के तमाम मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ कर और बाबा विश्वनाथ का अभिषेक कर घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की जा रही है. इसी कड़ी में नाभिक समाज के शंभू निषाद ने बताया कि वह नाभिक समाज से हैं. ओडिशा में हुए हादसे से हम सभी काशीवासी काफी दुखी हैं. आज पतित पावनी मां गंगा के तट पर दुर्घटना में मृतक आत्माओं की शांति के लिए दीपदान किया गया. इसके अलावा घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की भी प्रार्थना की गई. बाबा विश्वनाथ सभी की मनोकामना पूर्ण करते हैं. ऐसे में बाबा के दरबार में अर्जी लगाई गई है.

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी ने कहा- दर्दनाक और विचलित करने वाला हादसा, दोषी को मिलेगी सजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.