वाराणसी: शहर के हरिश्चंद्र घाट पर स्वर्गीय डोम राजा जगदीश चौधरी को अंतरराष्ट्रीय काशी घाट वाक विश्वविद्यालय ने 1100 दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी. डोम राजा के पुत्र ने पहला दीपक जला कर पिता को याद किया. जिले के विश्व प्रसिद्ध हरिश्चंद्र घाट पर जगदीश चौधरी का 20 फीट का कटआउट लगाया गया. इसके बाद काशी के लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
कौन है जगदीश चौधरी
काशी में भगवान विश्वनाथ ने स्वयं लोगों को तारने के लिए डोम समाज को वरदान दिया था. काशी में शुरू से डोम राजा परिवार निवास करता है. इसके राजा स्वर्गीय जगदीश चौधरी थे. यह वहीं जगदीश चौधरी हैं, जो लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री के प्रस्तावक थे. उनकी मौत के उपरांत उनके पुत्र ओम चौधरी को डोम राजा नियुक्त किया गया. उन्हें की याद में मंगलवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. यह संदेश दिया गया कि इस परिवार का योगदान काशी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है.
इस दौरान प्रो. विजयनाथ मिश्र ने कहा कि स्वर्गीय जगदीश चौधरी डोमराजा को श्रद्धांजलि दी गई है. नए डोमराजा ओम चौधरी का स्वागत किया है. डोम समाज को भगवान शिव ने मोक्ष दिलाने का अधिकार दिया था.