वाराणसी: लालपुर-पांडेयपुर थानाक्षेत्र के हुकूलगंज स्थित एक ट्रैवेल एजेंसी में काम करने वाले ड्राइवर शरजील वसीम (45) ने मंगलवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि शरजील वसीम के बेटे का कई फोन न उठने पर बेटे ने ट्रेवल एजेंसी को फोन कर पिता के बारे में जानकारी ली, इसके बाद मामले की जानकारी हुई.
बता दें कि मामला लालपुर-पांडेयपुर थानाक्षेत्र के हुकूलगंज स्थित वरुणानगरम कॉलोनी का है. जहां एक ट्रैवेल एजेंसी में काम करने वाले ड्राइवर शरजील वसीम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि शरजील वसीम का एक 10 साल का बेटा है, जो घटना के दौरान अपने ननिहाल फैजाबाद में है. इस दौरान उसने कई बार पिता को फोन किया. पिता का फोन न उठने पर बेटे ने ट्रेवल एजेंसी को फोन कर पिता के फोन न उठाने की बात बताई.
इसके बाद एजेंसी संचालक समेत कुछ लोग वरुणानगरम कॉलोनी की नेमत मंजिल बिल्डिंग में पहुंचे. वहां देखा तो शरजील का शव फांसी के फंदे में लटकता मिला. स्थानीय लोगों का मानना है कि पहली पत्नी के छोड़ के बाद दूसरी पत्नी भी शरजील को छोड़कर मुंबई चली गई. जिसके बाद से वो डिप्रेशन में रहता था. उन्होंने आशंका जताई कि इसी के चलते शरजील ने यह कदम उठाया होगा.
यह भी पढ़ें- शादीशुदा युवक की छेड़छाड़ से आहत किशोरी ने की आत्महत्या, यह है पूरा मामला
मामले में एसीपी सारनाथ ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि हुकुलगंज के वरुणानगरम कॉलोनी स्थित नेमत मंजिल अपार्टमेंट की दूसरी मंजिल में शरजील वसीम अपने 10 वर्षीय बेटे के साथ रहते थे. बेटे की गैरमौजूदगी में शरजील ने दुप्पटे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. शरजील एक ट्रैवेल एजेंसी में ड्राइवर का काम करते था. प्रथम दृष्ट्या आर्थिक तंगी के चलते शरजील ने यह कदम उठाया होगा. इनकी पत्नी मुम्बई में रहती हैं, उन्हें सूचना दी जा रही है. बाकी परिजनों को सूचना दे दी गई है. फिलहाल आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप