वाराणसी: कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन के कारण रेलवे प्रशासन के कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. वहीं कई के रूट में बदलाव किया गया है. किसान आंदोलन को देखते हुए रेलवे द्वारा शार्ट ओरिजिनेशन एवं मार्ग परिवर्तन किया जाएगा.
इन गाड़ियों को किया गया रद्द
जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 28 दिसंबर को चलने वाली ट्रेन संख्या 05532 अमृतसर-सहरसा विशेष गाड़ी, 29 दिसंबर को दरभंगा से चलने वाली ट्रेन संख्या 05211 दरभंगा-अमृतसर विशेष गाड़ी और 31 दिसंबर को चलने वाली ट्रेन संख्या 05212 अमृतसर-दरभंगा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
इन ट्रेनों के बदले गए रूट
किसान आंदोलन के कारण जयनगर से 29 दिसंबर को चलने वाली ट्रेन संख्या 04649 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग व्यास-जन्डियाला-अमृतसर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग व्यास-तरनसारन-अमृतसर के रास्ते चलाई जाएगी. इसके अलावा जयनगर से 29 दिसंबर को चलने वाली ट्रेन संख्या 04651 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग व्यास-जन्डियाला-अमृतसर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग व्यास-तरनसारन-अमृतसर के रास्ते चलाई जाएगी.