वाराणसी: सेवापुरी क्षेत्र के गजापुर गांव में महिलाओं को गाय के गोबर से दीपक बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. मां वैष्णो बायोटेक कंपनी महिलाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बना रहा है. मां वैष्णो बायोटेक कंपनी के संस्थापक आदर्श शर्मा ने बताया कि देव दिवाली पर गाय के गोबर से 21 लाख दीपक बनाने का है लक्ष्य है, इसके लिए महिलाओं को दीपक बनाना सिखाया गया.
डीएम के निर्देश पर उपायुक्त स्वतः रोजगार के निर्देशानुसार जिला मिशन प्रबंधक प्रदीप केसरवानी व आदर्श शर्मा संस्थापक मां वैष्णो बायोटेक द्वारा शनिवार को स्वयं सहायता समूह आदर्श महिला ग्राम संघटन के ग्राम पंचायत गजापुर पहुंचे. यहां क्षेत्र की महिलाओं को गाय के गोबर से दीपक बनाने के लिये प्रशिक्षण दिया गया. साथ ही महिलाओं की आय सृजन करने के लिए दीपक बनाने का कार्य भी प्रारम्भ किया गया. आगामी देव दिवाली पर डीएम कौशलराज शर्मा ने पर्यटन विभाग को गोबर से बने दीपक जलाने के निर्देश दिए हैं.
वही कंपनी के संस्थापक आदर्श शर्मा ने बताया कि मां वैष्णो बायोटेक कम्पनी और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन मिलकर देव दिवाली पर 21 लाख दीपक बनाएगी. इसके लिए सेवापुरी विकास खंड में न्यूनतम 300 महिलाओं को रोजगार दिया जाएगा और इस अभियान से जिले के अन्य विकास खंड को भी जोड़ा जाएगा.