वाराणसी : जिला मुख्यालय पर सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने शिक्षक भर्ती को लेकर धरना-प्रदर्शन किया. धरनागत लोगों ने कहा कि पिछले एक महीने से हमारे साथी लोग लखनऊ में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. फिर भी यह सरकार सुनने को तैयार नहीं है. इस बार विधानसभा चुनाव में सरकार को हम लोग उखाड़ फेंकने का काम करेंगे.
वाराणसी के जिला मुख्यालय पर 97000 नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती जारी करने की मांग को लेकर टेट एवं सीटेट छात्र-छात्राओं ने सैकड़ों की संख्या में धरना प्रदर्शन किया. धरनागत छात्र-छात्राओं ने कहा कि भर्ती नहीं तो वोट नहीं.
धरना गत एकता कुमारी ने बताया कि हम लोग 97 हजार प्राथमिक शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर पिछले 2 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. हम लोग योगी जी से शिक्षक भर्ती की मांग करते हैं. इसको हम लोग योगी जी से लेकर ही रहेंगे.
यह भी पढ़ें : एयरपोर्ट की तर्ज पर स्टेशन डेवलपमेंट फीस वसूलेगा रेलवे, लंबी दूरी की यात्रा होगी महंगी
धरनागत त्रिमूल शुक्ल ने बताया कि वह दो बार से टैट-सीसेट पास कर चुके हैं. उन लोगों की मांग है कि 97000 नई प्राथमिक शिक्षकों की रिक्तियां सरकार जारी करें. सरकार के पास बहुत से पद खाली हैं. 51112 का इन्होंने हलफनामा भी दिया है जबकि 1.5 से 2 लाख पद बेसिक शिक्षा में खाली हैं.
तीन चार साल से कोई वैकेंसी नहीं आई है. इसे जोड़कर 97000 नई प्राथमिक शिक्षक की मांग की जा रही है. बताया कि पिछले 31 दिनों से लखनऊ में धरना दे रहे हैं हम लोग जिलेवार धरना दे रहे हैं लेकिन सरकार के कान में जू भी नहीं रेग रही है. कहा कि वे लोग बेरोजगार प्रशिक्षु हैं.
अगर सरकार उन लोगों की बात नहीं सुनती तो वे लोग सरकार को गिराने का काम करेंगे.